Covid-19 vaccine: शोधकर्ताओं का दावा, चीनी कोविड-19 टीका मानव परीक्षण के लिए सुरक्षित और प्रभावी

By भाषा | Published: October 17, 2020 09:42 AM2020-10-17T09:42:49+5:302020-10-17T09:51:57+5:30

अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों को टीका लगाया है उनमें एंटीबॉडी की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं

Coronavirus vaccine update: Chinese vaccine shows positive result | Covid-19 vaccine: शोधकर्ताओं का दावा, चीनी कोविड-19 टीका मानव परीक्षण के लिए सुरक्षित और प्रभावी

कोरोना वायरस की वैक्सीन

Highlights60 वर्ष से कम आयु के लोगों में इस टीके का परीक्षण किया गया थासभी प्राप्तकर्ताओं में एंटीबॉडी की प्रतिक्रियाएं सामने आई60 वर्ष और इससे अधिक आयु के प्रतिभागियों में एंटीबॉडी की प्रतिक्रिया धीमी थी

चीन में परीक्षण किये जा रहे कोविड-19 टीकों में शामिल बीबीआईबीपी-कोरवी को एक छोटे प्रारंभिक चरण के मानव परीक्षण में सुरक्षित और प्रभावी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न करने में कारगर पाया गया है। शोधकर्ताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक दूसरे टीके के लिए किए गए पिछले नैदानिक ​​परीक्षण में भी इसी तरह के नतीजे सामने आए थे जो निष्क्रिय किए गए सार्स-कोव-2 वायरस पर ही आधारित थे, लेकिन उस शोध में केवल 60 वर्ष से कम आयु के लोगों में इस टीके का परीक्षण किया गया था। 

'द लांसेट इन्फेक्शियस डिजीज' नामक पत्रिका में प्रकाशित नवीनतम अध्ययन के अनुसार, इस शोध में 18 से 80 वर्ष की आयु के प्रतिभागी शामिल थे और पाया गया कि सभी प्राप्तकर्ताओं में एंटीबॉडी की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

शोधकर्ताओं ने कहा कि 60 वर्ष और इससे अधिक आयु के प्रतिभागियों में एंटीबॉडी की प्रतिक्रिया धीमी थी, जिन्हें 42 दिनों का समय लगा, जबकि 18-59 आयु वर्ग के प्रतिभागियों में एंटीबॉडी की प्रतिक्रिया उत्पन्न करने में 28 दिन लगे। 

उन्होंने कहा कि 18-59 आयु वर्ग के लोगों की तुलना में 60-80 वर्ष की आयु में एंटीबॉडी का स्तर भी कम था। परीक्षण में प्रयुक्त बीबीआईबीपी-कोरवी टीका वायरस के एक नमूने पर आधारित है जिसे चीन में एक मरीज से निकाल कर अलग किया गया था। 

वायरस के स्टॉक को सेल लाइनों का उपयोग करके प्रयोगशाला में पैदा किया गया और फिर बीटा-प्रोप्रायोनोलैक्टोन नामक एक रसायन का उपयोग करके इसे निष्क्रिय किया गया।

बीबीआईबीपी-कोरवी में मारे गए वायरस शामिल होते हैं, जिसमें एक अन्य घटक एल्यूमीनियम हाइड्रॉक्साइड होता है, जिसे एक सहायक घटक कहा जाता है क्योंकि यह प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बढ़ाने के लिए जाना जाता है।  

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 39,586,909 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,109,130 लोगों की मौत हो गई है। कुल संक्रमितों में से अब तक 29,658,575 लोग ठीक भी हुए हैं। 

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है। यहां अब तक 8,288,278 मामले सामने आ चुके हैं और 223,644 लोगों की मौत गई है। इसके बाद भारत दूसरे स्थान पर है 7,432,680 लोग संक्रमित हो गए हैं और 113,032 लोगों की मौत हो गई है। 

Web Title: Coronavirus vaccine update: Chinese vaccine shows positive result

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे