Coronavirus Vaccine: कोरोना के इलाज के लिए भारत में लॉन्च हुई FluGuard, एक गोली की कीमत ₹35

By उस्मान | Published: August 5, 2020 09:01 AM2020-08-05T09:01:36+5:302020-08-05T10:15:54+5:30

Coronavirus Vaccine in India: कोरोना के लिए यह एकमात्र ओरल दवा है और अगले हफ्ते तक बाजार में आ सकती है

Coronavirus Vaccine: Sun Pharmaceutical Industries launched FluGuard (Favipiravir 200 mg) at a price of Rs. 35 per tablet | Coronavirus Vaccine: कोरोना के इलाज के लिए भारत में लॉन्च हुई FluGuard, एक गोली की कीमत ₹35

कोरोना वायरस की दवा

Highlightsयह एक एंटीवायरल दवा फेविपिराविर है जिजसे फ्लूगार्ड नाम से लॉन्च किया गया हैफ्लूगार्ड इस सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होगीफेविपिराविर 200 एमजी की एक गोली की कीमत 35 रुपये रखी गई

दवा बनाने वाली प्रमुख कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसने कोविड-19 बीमारी के हल्के लक्षणों वाले मामलों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर (Favipiravir 200 mg) की 'फ्लूगार्ड' (FluGuard) ब्रांड नाम से पेशकश की है, जिसकी कीमत प्रति टैबलेट 35 रुपये है। सनफार्मा ने बताया कि फ्लूगार्ड इस सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होगी। 

फेविपिराविर क्या है

फेविपिराविर एकमात्र ओरल एंटी-वायरल उपचार है, जिसे भारत में हल्के से मध्यम कोविड-19 रोग के संभावित उपचार हेतु मंजूरी दी गई है। फेवीपिरवीर को मूल रूप से जापान के फुजीफिल्म होल्डिंग्स कॉर्प द्वारा ब्रांड एविगन के तहत इन्फ्लूएंजा के इलाज के लिए विकसित किया गया था।

COVID-19: Sun Pharmaceutical Launches Favipiravir As FluGuard At Rs 35

फेविपिराविर की 'फ्लूगार्ड' की कीमत

लाइव मिंट के अनुसार, फेविपिराविर 200 एमजी की एक गोली की कीमत 35 रुपये रखी गई है. भारत में इसे कोरोना वायरस के हल्के लक्षणों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. सन फार्मा इंडिया के बिजनेस सीईओ कीर्ति गनोरकर ने कहा, 'हम फ्लूगार्ड को अधिक से अधिक मरीजों तक पहुंचाने के लिए एक किफायती कीमत पर पेश कर रहे हैं, ताकि उनके आर्थिक बोझ में कमी आए।' 

उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे में स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को उपचार के अधिक विकल्पों की पेशकश करने की तत्काल आवश्यकता है। 

बड़े स्तर पर होगी आपूर्ति

इस दवा की पेशकश के साथ ही कंपनी ने 2019-20 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने क्षेत्र में बाजार के मुकाबले अधिक तेजी से वृद्धि करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए वह आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत बनाने, संयंत्रों के अधिकतम उपयोग और विक्रेताओं के साथ मिलकर काम करने पर जोर दे रही है, ताकि आपूर्ति लगातार जारी रहे। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक दिलीप शांघवी ने कहा कि सन फार्मा आने वाले वर्षों में शोध और विकास (आरएंडडी) में निवेश जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक जेनरिक उद्योग में कंपनी की मजबूत स्थिति और भविष्य के लिए निरंतर निवेश से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस क्षेत्र में उनकी अग्रणी स्थिति बनी रही।  

फेवीपिरवीर और एक अन्य एंटी-वायरल ट्रीटमेंट, रेमेडिसविर, भारत में कोविड-19 के इलाज के लिए सबसे अधिक मांग वाली दवाओं के रूप में उभरी हैं। 

भारत में संक्रमितों की संख्या 18 लाख पार

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 18.47 लाख हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत में कोविड-19 मृत्युदर में लगातार कमी आ रही है और यह 2.10 प्रतिशत पर आ गई है, जो पहले लॉकडाउन के बाद से सबसे कम है। 

मरने वाले 50 प्रतिशत लोगों की उम्र 60 वर्ष से अधिक

उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 से मरने वाले करीब 50 प्रतिशत लोगों की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है। भारत में कोविड-19 के 12.30 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं , जो इस समय उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या के मुकाबले दोगुनी है।

मंत्रालय ने बताया, "28 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश रोजाना प्रति 10 लाख आबादी पर 140 से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच कर रहे हैं। भारत कोविड-19 मरीजों का पता लगाने के लिए रोजाना प्रति दस लाख आबादी पर 479 नमूनों की जांच कर रहा है।"

English summary :
Favipiravir is the only oral antiviral treatment approved for possible treatment of mild to moderate Kovid-19 disease in India. Favipiravir was originally developed by Fujifilm Holdings Corp of Japan under the brand Avigan to treat influenza.


Web Title: Coronavirus Vaccine: Sun Pharmaceutical Industries launched FluGuard (Favipiravir 200 mg) at a price of Rs. 35 per tablet

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे