COVID vaccine: घर के सबसे नजदीक कौन सा वैक्सीन सेंटर है, WhatsApp पर एक मिनट में ऐसे जानें

By उस्मान | Published: May 2, 2021 06:43 PM2021-05-02T18:43:45+5:302021-05-02T18:47:51+5:30

अब आपको टीका लगवाने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं

coronavirus vaccine center list: know your nearest vaccination center via MyGov WhatsApp chatbot | COVID vaccine: घर के सबसे नजदीक कौन सा वैक्सीन सेंटर है, WhatsApp पर एक मिनट में ऐसे जानें

कोरोना वायरस

Highlightsअब आपको टीका लगवाने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं दो मिनट में जानें नजदीकी वैक्सीन सेंटर1 मई से कई राज्यों में शुरू हो गया है टीकाकरण

कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के तीसरे चरण के बीच व्हाट्सएप प्रमुख विल कैथार्ट ने भारतीयों के समर्थन में ट्वीट किया और कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ ऐप पर चैटबॉट के रूप में हेल्पलाइन चलाने के लिए साझेदारी की है। उनमें से एक MyGov Corona Helpdesk chatbot है। इसके जरिये आपको टीकाकरण केंद्र खोजने में मदद मिल सकती है।

कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट का उपयोग करने के लिए, एक उपयोगकर्ता को नंबर +919013151515 को सेव करना होगा और फिर 'नमस्ते' लिखकर चैट करना शुरू करना होगा। 

थोड़ी देर इंतजार करना होगा और फिर उपयोगकर्ता को ऑटोमेटेड रेस्पोंस मिलेगा और यह उपयोगकर्ताओं को उनका पिन कोड सेंड करने करने के लिए कहेगा। उपयोगकर्ता को छह अंकों के कोड दर्ज करने के बाद में सेंड करने के लिए कहेगा। बटन दबाने के बाद चैटबॉट आपके आपको टीकाकरण केंद्रों की एक सूची भेजेगा।

एक वैकल्पिक तरीका यह भी है कि उपयोगकर्ता wa.me/919013151515 पर भी जा सकते हैं जो उन्हें सीधे चैटबॉट पर ले जाएगा।

भारत में 24 घंटे में कोरोना से सबसे अधिक 3689 लोगों की मौत 
भारत में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 3689 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह इसकी जानकारी दी गई। देश में एक दिन में कोरोना से हुई ये सबसे अधिक मौतें हैं। वहीं इसी अवधि में तीन लाख 92 हजार 488 नए मामले भी सामने आए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में ही शनिवार को 412 लोगों ने दम तोड़ दिया। ये एक दिन में दिल्ली में कोरोना से सबसे ज्यादा हुई मौत है। वहीं राजधानी में संक्रमण के 25,219 नए मामले भी सामने आए। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में में अभी संक्रमण दर 31.61 फीसदी है।

इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 33,49,644 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और गिरकर 81.77 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,59,92,271 हो गई है जबकि इससे मृत्यु दर भी घटकर 1.10 प्रतिशत हो गई है। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक एक मई तक 29,01,42,339 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,04,954 नमूनों की शनिवार को जांच की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: coronavirus vaccine center list: know your nearest vaccination center via MyGov WhatsApp chatbot

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे