Coronavirus : हवा के जरिये फैल रहा है कोरोना वायरस, जानें इस पर WHO ने क्या कहा

By उस्मान | Published: March 31, 2020 09:27 AM2020-03-31T09:27:51+5:302020-03-31T10:36:38+5:30

जानिये कोरोना वायरस हवा में फैलता है या नहीं

coronavirus updates : Is coronavirus or covid-19 airborne, can coronavirus spread through air | Coronavirus : हवा के जरिये फैल रहा है कोरोना वायरस, जानें इस पर WHO ने क्या कहा

Coronavirus : हवा के जरिये फैल रहा है कोरोना वायरस, जानें इस पर WHO ने क्या कहा

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है। कोरोना की वजह से लगभग सभी देशों को लॉकडाउन कर दिया गया है। लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. कोरोना वायरस जिस तेजी से फैल रहा है, उससे लोगों में यह भ्रम पैदा हो रहा है कि क्या मौत का यह वायरस हवा के जरिये भी फैल सकता है? जाहिर है बहुत से ऐसे वायरस हैं, जो हवा के जरिये फैलते हैं। 

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, कोरोना वायरस का कारण बनने वाला वायरस मुख्य रूप से एक संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बोलने पर उत्पन्न बूंदों के माध्यम से फैलता है। ये बूंदें भारी होती हैं जिस वजह से यह हवा में नहीं रह सकती हैं। भारी होने के कारण ये जल्दी से फर्श या सतहों पर गिर जाती हैं।

यदि आप कोरोना वायरस से संक्रमित व्य्ताकी से संपर्क में आते हैं या संक्रमित सतह को छूकर और फिर अपने हाथ धोने से पहले अपनी आंखों, नाक या मुंह को छूते हैं, तो आप वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण की सोमवार तक तक 1251 मामलों में पुष्टि की जा चुकी है और इनमें से 32 मरीजों की मौत हो गयी है। अब तक 102 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। 

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि देश में संक्रमण के मामले 100 से 1000 तक पहुंचने में 12 दिन लगे, जबकि विकसित देशों में इस अवधि में संक्रमित मरीजों की संख्या 3500 से 8000 तक पहुंच गयी। 

देश में अब तक संक्रमण के 38442 संदिग्ध मामलों का परीक्षण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में आईसीएमआर की 115 प्रयोगशालाओं में 3501 और निजी क्षेत्र की 47 प्रयोगशालाओं में 428 परीक्षण किये गये। 

अगर बात करें दुनिया की तो कोरोना वायरस से अब तक 37,815 लोगों की मौत हो चुकी है और 785,777 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 165,607 मरीज सही भी हुए हैं। 

कोरोना ने दुनिया के 200 देशों को अपनी चपेट में लिया है। इनमें सबसे ज्यादा मौत इटली में 11,591 हुई हैं।इसके बाद स्पेन में 7,716, चीन में 3,305, अमेरिका में 3,165 मौत हुई हैं। अगर बायत करें सबसे ज्यदा मामलों की तो अमेरिका में अब तक 164,253 सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी से सोमवार को 418 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से एक दिन में हुई मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,024 पर पहुंच गया। सरकार ने रोजाना जारी होने वाले बुलेटिन में कहा कि फ्रांस में कोविड-19 के 20,946 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 5,056 को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। 

English summary :
According to World Health Organization (WHO), coronavirus is primarily spread through droplets generated when an infected person coughs, sneezes, or speaks. These drops are heavy due to which they cannot remain in the air. Being heavy, they quickly fall to the floor or surfaces.


Web Title: coronavirus updates : Is coronavirus or covid-19 airborne, can coronavirus spread through air

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे