COVID-19: कोरोना से मौत के मामले में चौथे स्थान पर भारत, अब तक 47 हजार मौत, लोगों की ये 5 गलतियां कर रही हैं बेड़ा गर्क

By उस्मान | Published: August 13, 2020 10:10 AM2020-08-13T10:10:43+5:302020-08-13T10:40:54+5:30

Coronavirus prevention tips:

Coronavirus update in India: reasons why covid-19 spreading fast in India new cases, new deaths, total cases, new cases, active case in India | COVID-19: कोरोना से मौत के मामले में चौथे स्थान पर भारत, अब तक 47 हजार मौत, लोगों की ये 5 गलतियां कर रही हैं बेड़ा गर्क

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपाय

Highlightsदुनियाभर में अब तक 20,806,965 कोरोना की चपेट में कुल संक्रमितों में से 13,706,688 लोग ठीकभारत में कोरोना से 47,138 लोगों की मौत

कोरोना वायरस का कहर इस वक्त पूरे उफान पर है। दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ होने वाली है। वर्ल्ड ओ मीटर के अनुसार दुनियाभर में अब तक 20,806,965 कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 747,258 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि कुल संक्रमितों में से 13,706,688 लोग ठीक भी हुए हैं। 

भारत में कोरोना की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर है। देश में रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। अब तक 2,395,471 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 47,138 लोगों की मौत हो चुकी है। 

मौत के मामले भारत चौथे स्थान पर पहुँच गया है। सबसे ज्यादा मौत अमेरिका 169,131, ब्राजील 104,263, मेक्सिको 54,666 में हुई हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर है। हम आपको बता रहे हैं कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं।

गलत तरीके से मास्क पहनना 
लॉकडाउन खुल गया है और अब सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि लोग गलत तरीके से मास्क पहनते हैं। कई लोग आपको मास्क को गले में टांग लेते हैं। या फिर मुंह और नाक को कवर नहीं करते हैं। आपको बता दें कि ऐसा करने से आपके नाक या मुंह के जरिये बूंदें शरीर में प्रवेश कर सकती हैं। 

खुद को अलग नहीं करना
अगर आपको संदेह है कि आपको कोरोना जैसे लक्षण हैं जिनमें हल्के बुखार, खांसी या गले में खराश शामिल हैं, तो आपको खुद को अलग कर लेना चाहिए। अधिक गंभीर लक्षण, जैसे उच्च बुखार, कमजोरी, सुस्ती या सांस की तकलीफ वाले लोगों को तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। लेकिन लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं। देखा गया है कि लोग इन लक्षणों के साथ ही बाहर घूम रहे हैं। ऐसा करना आपको और अन्य लोगों को जोखिम में डाल सकता है। 

मिथकों पर विश्वास करना
सोशल मीडिया पर कई इस तरह की जानकारियां वायरल हो रही हैं जिनमें कुछ तरीकों को आजमाकर कोरोना का इलाज करने का दावा किया जा रहा है। आपको बता दें कि अगर आपको किसी भी तरह का लक्षण महसूस हो रहा है तो आपको वायरल हो रहे मिथकों की बजाय डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ऐसा नहीं करने से आप दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं। 

वैकल्पिक उपचार की तलाश
बीमार लोग वैकल्पिक उपचार या प्राकृतिक चिकित्सा पर भरोसा करके अपने और दूसरों के लिए अतिरिक्त खतरा पैदा कर सकते हैं। सीडीसी के अनुसार, कोरोना के लिए कोई टीका नहीं है। इसलिए लहसुन खाना, विटामिन सी वाले सप्लीमेंट खाना और अधिक गर्म पानी पीना आदि से सावधान रहें। किसी भी तरह के लक्षण महसूस होने पर टेस्ट कराएं और डॉक्टर की सलाह फॉलो करें।  

साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखना
कुछ लोग साफ-सफाई पर अभी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। आपको ऐसे लोगों से निकट संपर्क से बचना चाहिए जो बीमार हैं। अपनी आँखें, नाक और मुंह नहीं छूना। अगर आप बीमार हैं तो घर पर रहें। खांसी या छींक के समय मुंह को कवर करें और टिश्यू को कचरे में डालना। नियमित रूप से घर की सफाई स्प्रे या वाइप्स का उपयोग करके अक्सर छुआ गई वस्तुओं और सतहों की सफाई और कीटाणुरहित करना।

English summary :
The condition of corona in India is very serious. More than 50 thousand new cases are coming in the country every day. So far 2,395,471 people have been affected by Corona and 47,138 people have died.


Web Title: Coronavirus update in India: reasons why covid-19 spreading fast in India new cases, new deaths, total cases, new cases, active case in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे