Coronavirus treatment: वैज्ञानिकों का दावा, माउथवॉश से कुल्ला करने से कम हो सकता है कोरोना वायरस का खतरा

By उस्मान | Published: August 11, 2020 02:47 PM2020-08-11T14:47:50+5:302020-08-11T14:57:03+5:30

Coronavirus home remedies: वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे गले, मुंह में जमा वायरल घट सकते हैं लेकिन कोरोना का पूरी तरह इलाज नहीं हो सकता

Coronavirus treatment: study says Gargling with mouthwashes might lower spread of covid-19 | Coronavirus treatment: वैज्ञानिकों का दावा, माउथवॉश से कुल्ला करने से कम हो सकता है कोरोना वायरस का खतरा

कोरोना वायरस का इलाज

Highlightsकुल्ला करने से मुंह और गले में मौजूद वायरल कण घट सकते हैंकोरोना वायरस के संक्रमण से नहीं बचाते ऐसे उत्पाद

कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। दुनियाभर में इस महामारी की चपेट में 2 करोड़ से अधिक लोग आ चुके हैं और 7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत चुकी है। कोरोना वायरस के इलाज के लिए कई वैक्सीन का अंतिम ट्रायल चल रहा है। इस बीच एक अध्ययन में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस को बाजार में उपलब्ध माउथवॉश के इस्तेमाल से निष्क्रिय किया जा सकता है। 

कुल्ला करने से घट सकते हैं मुंह और गले में मौजूद वायरल कण

अध्ययन के अनुसार इन उत्पादों से कुल्ला करने से मुंह और गले में मौजूद वायरल कण घट सकते हैं और संभवत: कुछ समय के लिए कोविड-19 के प्रसार के जोखिम को कम कर सकते हैं। 

बहरहाल, अध्ययन में इसे लेकर भी आगाह किया गया है कि माउथवॉश कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए उपर्युक्त नहीं हैं और न ही ये कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाते हैं। 

जर्मनी के रुह्र यूनिवर्सिटी बोचम के अनुसंधानकर्ताओं समेत अन्य ने कहा कि कोविड-19 के कुछ मरीजों के गले और मुंह में वायरस के कण या वायरल लोड की अत्यधिक मात्रा देखने को मिल सकती है। 

Gargling with mouthwashes might lower spread of COVID-19 ...

नाक, मुंह या आंख की झिल्लियों से गुजरता है संक्रमण

उन्होंने कहा कि वायरस के संक्रमण का मुख्य मार्ग संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बात करने के दौरान उसकी सांस की बूंदों से सीधे संपर्क में आने से और बाद में उसका संपर्क स्वस्थ व्यक्ति के नाक, मुंह या आंख की झिल्लियों से होकर गुजरता है। 

अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि अध्ययन के परिणाम संक्रमण के इस तरीके के जोखिम को घटाने में मदद कर सकते हैं और संभवत: दंत चिकित्सा के लिए प्रोटोकॉल विकसित करने में मददगार हो सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि परिणाम, 'उस विचार का समर्थन करते हैं कि कुल्ला करने से लार में वायरस के कण घटते हैं और इससे सार्स-सीओवी-2 का प्रसार घट सकता है।' यह अध्ययन 'जर्नल ऑफ इंफेक्शस डिजीजेज' में प्रकाशित हुआ है। 

No, COVID-19 Coronavirus Was Not Bioengineered. Here's The ...

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 22 लाख पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को सामने आए 53,601 नए मरीजों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22,68,675 हो गई है। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 15,83,489 हो गई है जिससे देश में स्वस्थ होने की दर भी 69.80 फीसदी हो गई है। 

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 871 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 45,257 हो गई। मृतकों की संख्या में गिरावट से मृत्यु दर भी दो फीसदी से घटकर 1.99 फीसदी हो गई है। 

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार गई थी। देश में फिलहाल 6,39,929 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या का 28.21 फीसदी है। 

आईसीएमआर के अनुसार नौ अगस्त तक 2,45,83,558 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 4,77,023 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। कुल 871 लोगों की मौत में से सबसे ज्यादा 293 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है।

Web Title: Coronavirus treatment: study says Gargling with mouthwashes might lower spread of covid-19

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे