Coronavirus Testing: कोरोना की जांच के लिए भारत में 'दुनिया की सबसे सस्ती' टेस्ट किट ‘Corosure’ लॉन्च, जानिये कीमत

By उस्मान | Published: July 15, 2020 03:55 PM2020-07-15T15:55:23+5:302020-07-15T16:03:49+5:30

Coronavirus test kit: इसे कोरोना वायरस की सबसे सस्ती और प्रभावी किट बताया जा रहा है

Coronavirus test kit: IIT Delhi Covid-19 test kit launch, know price, benefits, availability in Hindi | Coronavirus Testing: कोरोना की जांच के लिए भारत में 'दुनिया की सबसे सस्ती' टेस्ट किट ‘Corosure’ लॉन्च, जानिये कीमत

कोरोना वायरस किट

Highlightsइसे दुनिया की सबसे सस्ती किट बताया जा रहा है इसे कंपनी 'न्यूटेक मेडिकल' के तहत बनाया गया

भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्य मंत्री (एचआरडी) संजय धोत्रे ने बुधवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (आईआईटी-दिल्ली) द्वारा विकसित कम लागत वाली कोविड-19 टेस्ट किट लॉन्च की है। इसे दुनिया की सबसे सस्ती आरटी-पीसीआर बेस्ड कोविड-19 डायग्नोस्टिक किट बताया जा रहा है। मंत्री ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। 

मानव संसाधन विकास मंत्री ने इस किट के लॉन्च को एक 'ऐतिहासिक अवसर' बताया है। उन्होंने डायग्नोस्टिक किट बनाने के लिए आईआईटी-दिल्ली के विशेषज्ञों की टीम की सराहना की। 

किट का नाम है ‘Corosure’ 
इस टेस्ट किट का कोविड-19 के सैंपल के टेस्ट के लिए एक वैकल्पिक टेस्टिंग मेथड के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसे कंपनी 'न्यूटेक मेडिकल' के तहत  ‘Corosure’ नाम से लॉन्च किया गया है।

Corosure किट की कीमत
आयोजन के दौरान Corosure के मैनेजिंग डायरेक्टर जतिन गोयल ने कहा कि इस किट की कुल लागत लगभग 650 रुपये है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से अन्य देशों से आयात किए जा रहे अन्य जांच किट की तुलना में बहुत सस्ती है। 

हर महीने हो सकते हैं 2 मिलियन टेस्ट
आईआईटी-दिल्ली के डायरेक्टर वी रामगोपाल राव ने कहा, 'यह किट देश में कोविड-19 टेस्ट के प्रतिमान को पैमाने और लागत दोनों के मामले बदल देगी। आईआईटी दिल्ली टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाली कंपनी न्यूटेक मेडिकल डिवाइसेस बेहद सस्ती कीमत पर प्रति माह दो मिलियन परीक्षण कर सकती है।

भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,36,181 हुए

भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 29,429 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,36,181 हो गई, और संक्रमण से 582 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 24,309 हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों से यह जानकारी प्राप्त हुई। यह लगातार चौथा दिन है, जब कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 28,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन की गई संख्या के अनुसार, देश में संक्रमित होने के बाद अब तक 5,92,031 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3,19,840 लोगों का उपचार चल रहा है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक करीब 63.24 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ संक्रमित हुए लोगों में विदेशी भी शामिल हैं। जिन 582 लोगों की बुधवार को मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र में 213, कर्नाटक में 85, तमिलनाडु में 67, आंध्र प्रदेश में 43, दिल्ली में 35, उत्तर प्रदेश में 28, पश्चिम बंगाल में 24, बिहार और गुजरात में 14-14 और मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना में 10-10 लोग शामिल हैं। पंजाब में बुधवार को संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर में आठ, असम, हरियाणा और ओडिशा में चार-चार, झारखंड में तीन, चंडीगढ़ में दो और अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। आईसीएमआर के अनुसार, देश में 14 जुलाई तक 1,24,12,664 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से मंगलवार को 3,20,161 नमूनों की जांच की गई।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Coronavirus test kit: IIT Delhi Covid-19 test kit launch, know price, benefits, availability in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे