COVID-19: कोरोना के 45% मरीजों में नहीं कोई लक्षण, वायरस को फैलने से रोकने के लिए ऐसे मरीज जरूर करें ये 4 काम

By उस्मान | Published: June 15, 2020 01:36 PM2020-06-15T13:36:48+5:302020-06-15T13:36:48+5:30

वैज्ञानिकों का मानना है कि बिना लक्षणों वाले मरीज कोरोना को तेजी से और लंबे समय तक फैला सकते हैं

Coronavirus: Styday claim up to 45% of COVID-19 infections may be asymptomatic, How asymptomatic people can spread and stop the virus | COVID-19: कोरोना के 45% मरीजों में नहीं कोई लक्षण, वायरस को फैलने से रोकने के लिए ऐसे मरीज जरूर करें ये 4 काम

कोरोना वायरस

Highlightsबिना लक्षण वाले मरीजों से ज्यादा फैलता है वायरस14 से अधिक तक संक्रमण फैला सकते हैं बिना लक्षण वाले मरीजऐसे मरीज घर रहकर कर सकते हैं अपना इलाज

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कोरोना वायरस के अधिकतर मामलों में हल्के लक्षण होते हैं। कभी-कभी दो सप्ताह तक स्पष्ट नहीं हो सकते हैं। आमतौर पर कोरोना के मरीज को बुखार, गले में खराश, खांसी, दस्त, ठंड लगना, सिरदर्द, फ्लू या सर्दी जैसी अन्य सामान्य लक्षण महसूस हो सकते हैं। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि संक्रमण के करीब 45 प्रतिशत मामले ऐसे हैं जिनमें लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई दिए और इस प्रकार का संक्रमण लोगों के शरीर को अंदर ही अंदर नुकसान पहुंचा सकता है। 

बिना लक्षण वाले मरीजों से ज्यादा फैलता है वायरस
अमेरिका के स्क्रिप्स रिसर्च टॉन्सलेशनल इंस्टीट्यूट के एरिक टोपोल सहित कई वैज्ञानिकों ने नोवल कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले मामलों के आंकडों की समीक्षा की। ‘अनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के कुल मरीजों में 40 से 45 प्रतिशत मरीज बिना किसी लक्षण वाले हो सकते हैं और संक्रमण फैलने में उनकी भूमिका उल्लेखनीय है। 

जांच का दायरा बढ़ाने की जरूरत
टोपोल कहते हैं, ‘‘संक्रमण का इस तरह से फैलना इसे नियंत्रित करने के काम को और चुनौतीपूर्ण बना देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी समीक्षा जांच की जरूरत को रेखांकित करती है। यह स्पष्ट है कि बिना लक्षण वाले संक्रमण की उच्च दर को देखते हुए हमें अपना दायरा बढ़ाने की जरूरत है अन्यथा वायरस हमें चकमा देता रहेगा।’’ 

14 से अधिक तक संक्रमण फैला सकते हैं बिना लक्षण वाले मरीज
समीक्षा शोध के अनुसार बिना लक्षण वाले संक्रमित मरीज लंबे समय तक संक्रमण फैला सकते हैं और यह वक्त 14 दिन से अधिक भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए बिना लक्षण वाले संक्रमित लोगों की बड़ी संख्या पर अध्ययन की जरूरत है।  

बिना लक्षणों वाले मरीजों को क्या करना चाहिए

कोरोना की जांच कराएं
अगर आपके परिवार या संपर्क में आने वाला कोई व्यक्ति पॉजिटिव है तो आपको आपको भी कोरोना का खतरा हो सकता है। इसलिए आपको भी जांच करानी चाहिए। अगर आपने जांच नहीं कराई और तो और कोई लक्षण भी नहीं है तो संभव है आप चपेट में आ चुके हों। इसलिए जांच कराकर संतुष्ट हो जाएं। अगर पॉजिटिव भी हो तो घर पर रहकर इलाज करें। 

घर में रहे
डॉक्टरों के अनुसार, ऐसे मरीजों से कोरोना का संक्रमण फैलने का सबसे अधिक खतरा होता है इसलिए ऐसे मरीजों को घर के अंदर रहना चाहिए। जाहिर है ऐसे लोगों से दूसरे लोगों को भी खतरा हो सकता है। अगर आपको कोई भी लक्षण महसूस हो तो आप खुद को अलग कर लें और कुछ उपायों या दवाओं के जरिये अपना इलाज करने की कोशिश करें। 

फेस मास्क पहनें
आप संक्रमण को रोकने के लिए फेस मास्क जरूर पहनें। आप कपड़े का मास्क भी लगा सकते हैं। खासकर ऐसी जगह मास्क जरूर लगायें, जहां लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना मुश्किल है।

दवाएं और घरेलू उपचार
ऐसे लोग घर में रहकर डॉक्टर की सलाह पर कुछ दवाएं और आयुर्वेदिक उपायों को अपना सकते हैं। आयुष मंत्रालय के अनुसार, अदरक, तुलसी, हल्दी, लौंग और दालचीनी जैसी जड़ी बूटियों का काढ़ा, गर्म पानी पीना, एक्सरसाइज करना आदि से वायरस से निपटा जा सकता है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Coronavirus: Styday claim up to 45% of COVID-19 infections may be asymptomatic, How asymptomatic people can spread and stop the virus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे