Coronavirus : कोरोना से तो बच जाएंगे लेकिन घर में रहने से हो सकते हैं ये गंभीर 7 रोग, ऐसे करें बचाव

By उस्मान | Published: March 31, 2020 10:46 AM2020-03-31T10:46:40+5:302020-03-31T11:13:48+5:30

कोरोना वायरस के साथ-साथ आपको इन गंभीर मुद्दों पर ध्यान रखना चाहिए

Coronavirus side effects: how to stay healthy and fit during lock down, coronavirus precaution and prevention tips in Hindi | Coronavirus : कोरोना से तो बच जाएंगे लेकिन घर में रहने से हो सकते हैं ये गंभीर 7 रोग, ऐसे करें बचाव

Coronavirus : कोरोना से तो बच जाएंगे लेकिन घर में रहने से हो सकते हैं ये गंभीर 7 रोग, ऐसे करें बचाव

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगभग सभी देशों को लॉकडाउन कर दिया गया है। लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। भारत में यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक है। हालांकि इसके बाद भी कोई भरोसा नहीं है कि स्थिति कब सामान्य होगी। लोग पिछले एक हफ्ते से अपने घरों में बंद हैं। इससे आप कोरोना से तो बच जाएं लेकिन आपको कई अन्य गंभीर रोग अपनी चपेट में ले सकते हैं। 

घरो में बंद कई लोगों को तनाव की समस्या होने लगी है। कई लोग पेट की समस्याओं से भी पीड़ित होने लगे हैं। जाहिर है शारीरिक गतिविधियां नहीं होने से आगे चलकर आपको जीवनशैली से जुड़ीं कई समस्याओं का खतरा हो सकता है। चलिए जानते हैं आपको किन-किन समस्याओं का खतरा हो सकता है और इनसे कैसे बचा जा सकता है।  

तनाव
घर के बंद कमरे में कैद रहने से लोगों में तनाव की स्थिति बढ़ने लगी है। जाहिर है जिन्हें अचानक घर के भीतर रहना पड़ जाए, उसके साथ ऐसा होना स्वाभाविक है। लेकिन आपको तनाव से बचने की कोशिशि करनी चाहिए। इससे बचने के लिए इंडोर गेम, मोबाइल गेम, हल्की एक्सरसाइज करें। इसके अलावा अपने पसंदीदा पकवानों को सेवन करें। 

मोटापा 
जाहिर है कोरोना की वजह से पूरा देश बंद है और आप अपने घरों में बंद हैं। सिर्फ खाने और सोने की आदत आपको मोटापे का शिकार न बना दे। इसलिए अगर आप फिट रहना चाहते हैं, तो आपको रोजाना सुबह-शाम कम से कम आधा घंटा योग, स्ट्रेचिंग और कार्डियो कर सकते हैं जिससे कैलोरी बर्न करने में मदद मिल सकती सकती है। अगर संभव हो तो घर की छत पर जाकर थोड़ा जंपिंग भी करें। 

डायबिटीज
सिर्फ खाते रहने और शारीरिक गतिविधियां न करने से भी ब्लड ग्लूकोज लेवल बढ़ सकता है। जो पहले से डायबिटीज का शिकार हैं उन्हें और ज्यादा तकलीफ हो सकती है। डायबिटीज का खतरा कम करने के लिए आप सुबह-शाम हल्की एक्सरसाइज और योगासन जरूर करें। तनाव से बचने के लिए बहुत ज्यादा चाय और कॉफ़ी के सेवन से बचें।

ब्लड प्रेशर
दिन-रात एक कमरे में रहना, बच्चों के चिल्लाने की आवाज, मोबाइल में व्यस्त रहना, टीवी पर दिखाई जा रही तनावपूर्ण ख़बरों के देखने से ब्लड प्रेशर जैसी समस्या का होना लाजमी है। इससे बचने के लिए रोजाना छत पर जाकर फ्रेश हवा लें। अपने पसंद के काम करने की कोशिश करें। अगर आपके पहले से दिल के मरीज हैं, तो आप ज्यादा सावधानी बरतें। 

कब्ज
जाहिर है इतने दिनों तक घर में रहने से आपको कब्ज की समस्या हो सकती है। घर में कुछ ख़ास करने को नहीं है और लोग सिर्फ खाते हैं, टीवी देखते हैं और सो जाते हैं। ऐसा करने से खाना सही तरह नहीं पचता है, जो कब्ज की सबसे बड़ी वजह है। इससे आपके पूरे सिस्टम पर असर पड़ सकता है। इससे बचने के लिए हल्का-फुल्का खाना ही खाएं, पानी का खूब सेवन करें और रोजाना हल्की एक्सरसाइज जरूर करें। 

बवासीर
अगर आपको एक बार कब्ज की समस्या हो गई, तो बवासीर का रोग होने में देर नहीं लगेगी। ज्यादा दिनों तक कब्ज रहने से बवासीर का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए कब्ज से बचना जरूरी है। कब्ज से बचने के लिए आपको रोजाना हल्की एक्सरसाइज, हल्का भोजन करना चाहिए। इसके अलावा चाय-कॉफ़ी का कम सेवन करें।

एसिडिटी
घर में रहने,खाने-पीने, शारीरिक गतिविधियां नहीं करने आदि से पाचन क्रिया खराब हो सकती है जिससे पेट में गैस, अपच, एसिडिटी जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इससे बचने का सबसे बेहतर उपाय यह है कि आप पानी का खूब सेवन करें और चाय-कॉफ़ी का कम सेवन करें। इसके अलावा हल्की एक्सरसाइज करें।

English summary :
Coronavirus Lockdown Effect: One should try to avoid stress. To avoid this, do indoor games, mobile games, light exercises. Also, eat your favorite dishes.


Web Title: Coronavirus side effects: how to stay healthy and fit during lock down, coronavirus precaution and prevention tips in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे