N1-STOP-LAMP: इस नए सस्ते टेस्ट से सिर्फ 20 मिनट में होगी कोरोना की जांच

By उस्मान | Published: August 14, 2020 03:54 PM2020-08-14T15:54:56+5:302020-08-14T15:59:33+5:30

COVID-19 test: बताया जा रहा है कि यह जांच काफी सस्ती है और सटीक परिणाम मिलता है

Coronavirus: Researchers develop new test to diagnose COVID-19 in just 20 minutes | N1-STOP-LAMP: इस नए सस्ते टेस्ट से सिर्फ 20 मिनट में होगी कोरोना की जांच

कोरोना वायरस की जांच किट

Highlightsवायरस की मौजूदगी के बारे में मात्र 20 मिनट में सटीक जानकारी दे सकता हैशत-प्रतिशत सटीक जानकारी देती हैहामारी को काबू करने की दौड़ में तेज एवं सटीक जांच परिणाम मिलना अहम

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में 21,095,532 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 757,779 लोगों की मौत हो गई है। कुल संक्रमितों में से 13,946,466 मरीज ठीक भी हुए हैं। 

इस बीच वैज्ञानिकों ने कोरोना वारयस संक्रमण संबंधी जांच का एक ऐसा नया एवं किफायती तरीका विकसित किया है, जो कोविड-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 वायरस की मौजूदगी के बारे में मात्र 20 मिनट में सटीक जानकारी दे सकता है।

N1-STOP-LAMP से मिलेगी सटीक जानकारी 
जर्नल ऑफ मेडिकल माइक्रोबॉयोलाजी’ में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि 'एन1-स्टॉप-एलएएमपी' (N1-STOP-LAMP) नामक जांच कोविड-19 संक्रमण की शत-प्रतिशत सटीक जानकारी देती है।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि यह जांच प्रणाली अत्यंत सटीक और आसान है। ‘यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न’ में प्रोफेसर टिम स्टिनियर ने कहा, ‘‘कोविड-19 वैश्विक महामारी को काबू करने की दौड़ में तेज एवं सटीक जांच परिणाम मिलना अहम है।’’

ऐसे स्थानों में भी इस्तेमाल होगा प्रयोगशाला जांच संभव नहीं 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने कोविड-19 का पता लगाने के लिए एक वैकल्पिक आणविक जांच प्रणाली विकसित की है, जिसे ऐसे स्थानों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है जहां मानक प्रयोगशाला जांच संभव नहीं है और तेज जांच परिणाम की आवश्यकता है।’’ 

उन्होंने कहा कि इस जांच प्रक्रिया के लिए केवल एक नली की आवश्यकता है और यह जांच मात्र एक चरण में हो जाती है, जिसके कारण यह मौजूदा जांच प्रणालियों से अधिक सटीक एवं किफायती है।

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 24 लाख के पार

 भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 64,553 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 24 लाख के पार चली गई जबकि इनमें से 17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 17,51,555 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के ठीक होने की दर सुधर कर 71.17 प्रतिशत हो गई है।

6.60 लाख संक्रमित लोगों का चल रहा है उपचार

देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24,61,190 हो गई है और पिछले 24 घंटे में 1,007 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 48,040 हो गई है। मृत्युदर गिरकर 1.95 प्रतिशत रह गई है। देश में इस समय 6.60 लाख संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है। यह संख्या कुल मामलों का 26.88 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की कुल संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। आईसीएमआर के अनुसार, देश में 2.76 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से बृहस्पतिवार को एक दिन में सर्वाधिक 8,48,728 नमूनों की जांच की गई।

Web Title: Coronavirus: Researchers develop new test to diagnose COVID-19 in just 20 minutes

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे