COVID-19: दुनिया में 3 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में, 9.45 लाख की मौत, वायरस को रोकने के लिए करें ये 5 काम

By उस्मान | Published: September 17, 2020 10:20 AM2020-09-17T10:20:54+5:302020-09-17T10:20:54+5:30

Covid-19 prevention tips: दुनियाभर में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 10 लाख होने वाली है, भारत संक्रमितों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है

Coronavirus prevention and precaution tips in Hindi: total cases, total deaths, new cases and active cases in World, USA, India, Brazil, Peru | COVID-19: दुनिया में 3 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में, 9.45 लाख की मौत, वायरस को रोकने के लिए करें ये 5 काम

कोरोना वायरस से बचने के उपाय

Highlightsअब तक 30,036,868 लोग कोरोना से संक्रमितदुनियाभर में कोरोना से 945,092 लोगों की मौतकुल संक्रमितों में से 21,804,030 लोग ठीक

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकली इस महामारी की चपेट में अब तक 30,036,868 लोग आ गए हैं और 945,092 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि कुल संक्रमितों में से 21,804,030 लोग ठीक भी हुए हैं। 

कोरोना का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में हुआ है। यहां संक्रमितों की संख्या 6,828,301 हो गई है जबकि 201,348 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश भारत है। यहां संक्रमितों की संख्या 5,118,253 हो गई है और 83,230 लोगों की मौत हुई है। 

इसके बाद ब्राजील (4,421,686) और रूस (1,079,519) मामलों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इसके बाद पेरू 744,400 मामलों के साथ पांचवें स्थान पर है। कोरोना से लगभग 213 देश प्रभावित हैं। 

कोरोना का अभी तक कोई स्थायी इलाज नहीं मिला है। हालांकि कई वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसक टीका अगले साल तक ही लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेगा। 

 इस बीच पूरी दुनिया को इस जानलेवा बीमारी के मुंह में धकेलने वाले चीन ने कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किये हैं। आयोग ने इनमें कई बदलाव किये हैं। चलिए जानते हैं कि चीन के नए दिशा-निर्देश क्या-क्या हैं। 

सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी
 नेनाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने चीन ने अपने नए दिशा-निर्देशों में कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण मुख्य रूप से श्वसन बूंदों और निकट संपर्क के माध्यम से फैलता है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लोगों को इसका सख्ती से पालन करना चाहिए। 

Coronavirus: Tory MPs call for change in 2m social distancing rule - BBC News

दूषित वस्तुओं या वातावरण से बचें
नए दिशा निर्देशों में कहा गया है कि संक्रमण के जोखिम तब होते हैं जब लोग कुछ विशेष परिस्थितियों में दूषित वस्तुओं या वातावरण के संपर्क में आते हैं। चीन से आयोग ने लोगों से दूषित वस्तुओं को छूने और वातावरण से बचने की सलाह दी है। 

यात्रा करने वालों को 7 दिनों के आइसोलेशन की सलाह
आयोग के दिशा-निर्देशों के नवीनतम संस्करण के अनुसार, यात्रा करने वाले लोगों को कम से कम 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहना चाहिए। इससे कोरोना को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है।  

Making a difference: UBC medical students support patients in self-isolation

क्वारंटाइन के बाद भी टेस्ट जरूरी
आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यात्रियों को क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद कोरोना की जांच करानी चाहिए। ऐसा करने से कोरोना को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है।  

नेगेटिव रिजल्ट के बाद भी घर पर रहे
आयोग की सलाह है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी व्यक्ति को ओने घर में 7 दिनों के लिए अलग रहना चाहिए। इससे कोरोना के लक्षणों को फैलने से रोका जा सकता है।  

Coronavirus agra news: Agra hotels, tourists sites told to report arrival of visitors from Italy, Iran, China

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 97894 नए मामले

कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकारों की लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। देश में कोरोना के मरीज 51 लाख से पार हो गए हैं। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के  97,894 नए मामले सामने आए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1132 मरीजों की मौत हुई है। अबतक  5118,254 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 1009976 सक्रिय मामले हैं और 4025080 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 83198 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 के उच्च स्तरीय देशव्यापी जांच के माध्यम से समय पर निदान ने उपचार के लिये संक्रमित मरीजों को पृथक-वास में भेजने तथा अस्पताल में भर्ती कराने के लिये बेहतर अवसर प्रदान किया है।

Web Title: Coronavirus prevention and precaution tips in Hindi: total cases, total deaths, new cases and active cases in World, USA, India, Brazil, Peru

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे