Coronavirus: कोरोना वायरस से अब तक 2663 की मौत, अब साउथ कोरिया में मची तबाही, 8 की मौत

By उस्मान | Published: February 25, 2020 09:03 AM2020-02-25T09:03:05+5:302020-02-25T09:03:05+5:30

Coronavirus: दक्षिण कोरिया में घातक कोरोना वायरस के 60 और मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में वायरस के कुल पुष्ट मामले 893 हो गए हैं।

Coronavirus outbreak live updates: Death toll from COVID-19 in CHINA raises to 2663 | Coronavirus: कोरोना वायरस से अब तक 2663 की मौत, अब साउथ कोरिया में मची तबाही, 8 की मौत

Coronavirus: कोरोना वायरस से अब तक 2663 की मौत, अब साउथ कोरिया में मची तबाही, 8 की मौत

चीन में घातक कोरोना वायरस से 71 और लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या 2,663 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 508 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच, चीन के कई प्रांत ऐसे भी हैं जहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को कहा था कि चीन में कोरोना वायरस 'चरम' पर था लेकिन अब इसके नए मामलों में गिरावट आई है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा था कि 23 जनवरी और दो फरवरी के बीच यह चीन में चरम पर था और उसके बाद से हालांकि इसके नए मामलों में लगातार गिरावट आई है। 

न्होंने कहा था कि डब्ल्यूएचओ ने अब तक कोरोना वायरस को महामारी नहीं माना है, लेकिन संभावित महामारी से निपटने की तैयारी के लिए हम जो कदम उठा सकते हैं उसके वास्ते देशों को तैयार रहना चाहिए ।

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 60 नए मामले
दक्षिण कोरिया में घातक कोरोना वायरस के 60 और मामले सामने आए हैं । इसी के साथ देश में वायरस के कुल पुष्ट मामले 893 हो गए हैं। चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दक्षिण कोरिया में हैं। कोरिया रोग नियंत्रण एवं निरोध केन्द्र (केसीडीसी) ने यह जानकारी दी। संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ कर आठ हो गई है। 

केसीडीसी ने कहा कि वायरस के नए सर्वाधिक 49 मामले उत्तर येओंगसांग प्रांत के दाएगू शहर के हैं। तीन दिन पहले तक केसीडीसी ने कहा था कि देश में रोजाना संक्रमण के मामलों में 200 से अधिक की वृद्धि हो रही है। दक्षिण कोरिया में हाल के कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेज वृद्धि हुई है जहां दक्षिणी शहर दाएगू के एक धार्मिक प्रतिष्ठान में पिछले हफ्ते संक्रमण के कई मामले सामने आए थे।

इराक में नोवेल कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया
इराक में सोमवार को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार देश के दक्षिणी हिस्से में नजफ शहर में रह रहा एक वृद्ध ईरानी नागरिक इससे संक्रमित पाया गया है। इराक काफी पहले ही अपने नागरिकों के ईरान जाने पर रोक लगा चुका है।

Web Title: Coronavirus outbreak live updates: Death toll from COVID-19 in CHINA raises to 2663

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे