Coronavirus: चीन के मुकाबले इस देश में चार गुना तेजी से लोगों की जान ले रहा है कोरोना वायरस

By उस्मान | Published: February 26, 2020 11:06 AM2020-02-26T11:06:04+5:302020-02-26T11:06:04+5:30

Coronavirus से अब तक लगभग 2700 लोगों की मौत हो गई है और 80,000 से ज्यादा लोग अभी भी संक्रमित हैं

Coronavirus outbreak live updates: covid-19 latest news updates, Iran and South Korea death toll rises, worldwide death from coronavirus | Coronavirus: चीन के मुकाबले इस देश में चार गुना तेजी से लोगों की जान ले रहा है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

चीन का घातक कोरोना वायरस अब दूसरे देशों में भी तेजी से तबाही मचा रहा है। चीन के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में ईरान और साउथ कोरिया है। बताया जा रहा है कि इरान में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। एनबीसी न्यूज़ के अनुसार, ईरान में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर की रिपोर्ट लगभग 16 प्रतिशत बताई गई है, जिसने अन्य देशों की दर को पार कर दिया है। 

worldometers की रिपोर्ट के अनुसार, वुहान में मृत्यु दर 4.9%, हुबेई प्रांत में मृत्यु दर 3.1%, दुनियाभर में मृत्यु दर 2.1% थी और अन्य प्रांतों में मृत्यु दर 0.16% है.  इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक लगभग 2700 लोगों की मौत हो गई है और 80,000 से ज्यादा लोग अभी भी संक्रमित हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से चीन में 2,663 मौतें हुई हैं और यहां कुल 77,658 पुष्ट मामले हैं।

ईरान में घातक कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गई है और इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15 पर पहुंच गई है। इसके बाद से ही देश सीओवीआईडी19 से निपटने का प्रयास कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि मरकाजी प्रांत में दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई। और एक अन्य व्यक्ति का अल्बोर्ज प्रांत में इलाज चल रहा था। 

रिपोर्ट में सावेह सिटी मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रमुख अब्बास निक्रावेश के हवाले से कहा गया कि इनमें से एक 87 वर्षीय एक महिला थी जो कई बीमारियों से पीड़ित थी और दो दिन अस्पताल में रहने के बाद उनकी मौत हो गई। समाचार समिति के अनुसार अल्बोर्ज अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है। ईरान ने अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 95 मामलों की पुष्टि की है।  

ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित 
ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री नये कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया सलाहकार अलीरज़ा वहाबजादेह ने एक ट्वीट में कहा, 'उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची की कोरोना वायरस जांच पॉजिटिव पाई गई है।' हरीची को अक्सर खांसी रहती थी और सोमवार को सरकारी प्रवक्ता अली रबी के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्हें पसीना भी आता हुआ दिखाई दिया था।  

कोरोना वायरस के चलते स्पेन के टेनीरिफ में सैकड़ों पर्यटक होटल में फंसे
कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले में इटली के एक पर्यटक को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद सैकड़ों लोग टेनीरिफ के एक होटल में फंस गए हैं और उनके बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है। 

केनेरी द्वीप समूह के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बारे में बताया है । स्वास्थ्य प्राधिकरण की प्रवक्ता वेरोनिका मार्टिन ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से होटल के सैकड़ों ग्राहकों की जांच की जा रही है लेकिन अभी उन्हें पृथक तौर पर नहीं रखा गया है । उन्होंने पुष्टि की है कि टेनीरिफ में छुट्टी मनाने के लिए पर्यटक इसी होटल में ठहरा था।

Web Title: Coronavirus outbreak live updates: covid-19 latest news updates, Iran and South Korea death toll rises, worldwide death from coronavirus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे