हर 15 मिनट में पानी पीने से कोरोना वायरस खत्म हो सकता है, जानें इस पर WHO ने क्या कहा

By उस्मान | Published: March 31, 2020 03:50 PM2020-03-31T15:50:15+5:302020-03-31T16:28:34+5:30

कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस गले में हमला करता है और पानी पीने से इसे यहीं खत्म किया जा सकता है

coronavirus myth and facts, how to stop covid-19 spreading, WHO guidelines on coronavirus in Hindi | हर 15 मिनट में पानी पीने से कोरोना वायरस खत्म हो सकता है, जानें इस पर WHO ने क्या कहा

हर 15 मिनट में पानी पीने से कोरोना वायरस खत्म हो सकता है, जानें इस पर WHO ने क्या कहा

हर 15 मिनट में पानी पीने से कोरोना वायरस खत्म हो सकता है। यह उपाय सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन सवाल यह है कि वाकई हर पंद्रह मिनट में पानी पीने से कोरोना वायरस खत्म हो सकता है क्या? 

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) का कहना है कि यह दावा लोगों को भ्रमित करने वाला है। पानी पीने से कोरोना वायरस खत्म नहीं हो सकता है। 

दरअसल यह दावा किया जा रहा है कि जापान ने जो दिशा-निर्देश जारी किये हैं, उनमें हर पंद्रह मिनट में पानी पीना भी बताया गया है। बताया गया है कि कोरोना पहले गले से होता हुआ फेफड़े में जाता है। इसलिए लोगों को हर 15 मिनट में पानी पीते रहना चाहिए। पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि इससे गला गीला रहता है और वायरस गले से साफ होकर पेट में चला जाता है जहां एसिड से वह खत्म हो जाता है।

डबल्यूएचओ ने इस दावे को खारिज करते हुए लिखा है कि पानी पीने से हाइड्रेट रहने और स्वास्थ्य के लिए सही है लेकिन इससे कोरोना वायरस से नहीं बचा जा सकता है। अगर आपको बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हैं, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. मौत के इस वायरस ने देश में अब तक 32 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1400 के पार पहुंच गए हैं। लगभग सभी राज्यों को अपनी चपेट में ले चुके इस वायरस से 102 मरीजों का इलाज भी हुआ है। 

कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज और दवा नहीं बनी है। इससे बचने के सिर्फ एक ही तरीका है और वो है खुद को पूरी दुनिया से अलग रखना। हालांकि वैज्ञानिक इसके इलाज की खोज में लगे हुए हैं। 

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि देश में संक्रमण के मामले 100 से 1000 तक पहुंचने में 12 दिन लगे, जबकि विकसित देशों में इस अवधि में संक्रमित मरीजों की संख्या 3500 से 8000 तक पहुंच गयी। 

देश में अब तक संक्रमण के 38442 संदिग्ध मामलों का परीक्षण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में आईसीएमआर की 115 प्रयोगशालाओं में 3501 और निजी क्षेत्र की 47 प्रयोगशालाओं में 428 परीक्षण किये गये। 

अगर बात करें दुनिया की तो कोरोना वायरस से अब तक 37,815 लोगों की मौत हो चुकी है और 785,777 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि इनमें से 165,607 मरीज सही भी हुए हैं। 

कोरोना ने दुनिया के 200 देशों को अपनी चपेट में लिया है. इनमें सबसे ज्यादा मौत इटली में 11,591 हुई हैं. इसके बाद स्पेन में 7,716, चीन में 3,305, अमेरिका में 3,165 मौत हुई हैं. अगर बायत करें सबसे ज्यदा मामलों की तो अमेरिका में अब तक 164,253 सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. 

फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी से सोमवार को 418 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से एक दिन में हुई मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,024 पर पहुंच गया। सरकार ने रोजाना जारी होने वाले बुलेटिन में कहा कि फ्रांस में कोविड-19 के 20,946 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 5,056 को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। 

English summary :
According to AFP Report, the World Health Organization (WHO) says that", This is totally confusing to the people. By Drinking more water can eliminate the coronavirus. WHO has written rejecting the claim that drinking water is good for staying hydrated and for health, but it cannot prevent the corona virus.


Web Title: coronavirus myth and facts, how to stop covid-19 spreading, WHO guidelines on coronavirus in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे