Covid-19 medicine: कोरोना इलाज के लिए Zydus Cadila ने लॉन्च की सबसे सस्ती दवा 'Remdac', कीमत ₹2,800

By उस्मान | Published: August 13, 2020 12:10 PM2020-08-13T12:10:24+5:302020-08-13T12:10:24+5:30

भारत में कोरोना वायरस की दवा : कोरोना वायरस के इलाज के लिए इसे सबसे सस्ती रेमेड्सविर कहा जा रहा है

coronavirus medicine: Zydus Cadila launches India's cheapest remdesivir 'Remdac' in India, price ₹2,800 | Covid-19 medicine: कोरोना इलाज के लिए Zydus Cadila ने लॉन्च की सबसे सस्ती दवा 'Remdac', कीमत ₹2,800

कोरोना वायरस के इलाज की दवा

Highlightsएंटीवायरल दवा का सबसे सस्ता जेनेरिक संस्करण लॉन्च अस्पतालों में दवाओं की कमी की रिपोर्ट के बाद रेमेडिसविर को लॉन्च किया गयारेमडैक की 100एमजी की एक शीशी की कीमत 2,800 रुपये है

बढ़ते कोरोना संकट के बीच भारतीय दवा कंपनी जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) ने कोविड-19 के उपचार के लिए देश में गिलियड साइंसेज की एंटीवायरल दवा का सबसे सस्ता जेनेरिक संस्करण लॉन्च किया है। इसे रेमेड्सविर के रूप में जाना जाता है। इस दवा को रेमडैक (Remdac) नामक ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है। 

इस दवा का उपयोग कोरोना वायरस के गंभीर लक्षणों से पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए किया जाएगा। विभिन्न अस्पतालों में दवाओं की कमी की रिपोर्ट के बाद रेमेडिसविर को लॉन्च किया गया है।

रेमडैक की कीमत

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने रेमडैक की 100एमजी की एक शीशी की कीमत 2,800 रुपये रखी है। रेमडैक भारत में सबसे किफायती रेमेडिसविर ब्रांड है। कंपनी ने इस दवा रेमडैक के नाम से सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए बेचने का फैसला किया है।

Zydus enters licensing agreement with Gilead for manufacturing of ...

कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर शरविल पटेल ने कहा, 'रेमडैक सबसे सस्ती दवा है क्योंकि हम कोविड-19 के उपचार में रोगियों को इस महत्वपूर्ण दवा तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा, 'इस स्वास्थ्य संकट में कंपनी का ध्यान लोगों का समर्थन करना है। चाहे वह टीके विकसित करने के माध्यम से हो या दवाओं या उपचारों के उत्पादन और वितरण में सुधार करना हो। कंपनी का उद्देश्य नैदानिक परीक्षण उपलब्ध कराना और नए विकल्प की खोज करना है। 

भारत में एंटीवायरल लॉन्च करने वाली जाइडस पांचवीं कंपनी

निजी तौर पर आयोजित हेटेरो लैब्स लिमिटेड, सिप्ला, माइलान एनवी और जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लिमिटेड के बाद भारत में एंटीवायरल की एक प्रति लॉन्च करने वाली जाइडस पांचवीं कंपनी है।

कोविड-19 वैक्सीन भी बना रही है कंपनी

इस कंपनी कोविड-19 वैक्सीन बनाने की भी अनुमति मिली हुई है और इसकी वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल जारी है। कंपनी ने कहा कि उनकी वैक्सीन ZyCoV-D का पहला क्लिनिकल फेज ट्रायल सुरक्षित और सफल रहा है। इसकी वैक्सीन का दूसरा क्लिनिकल ट्रायल भी शुरू हो गया है।

EU Medicines Agency on Twitter:

दुनिया में कोरोना के मामले 3 करोड़ के करीब

कोरोना वायरस का कहर इस वक्त पूरे उफान पर है। दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ होने वाली है। वर्ल्ड ओ मीटर के अनुसार दुनियाभर में अब तक 20,806,965 कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 747,258 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि कुल संक्रमितों में से 13,706,688 लोग ठीक भी हुए हैं। 

भारत में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 24 लाख के करीब

भारत में कोरोना की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर है। देश में रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। अब तक 2,395,471 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 47,138 लोगों की मौत हो चुकी है। 

मौत के मामले भारत चौथे स्थान पर पहुँच गया है। सबसे ज्यादा मौत अमेरिका 169,131, ब्राजील 104,263, मेक्सिको 54,666 में हुई हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,53,622 है। वहीं 16,95,982 लोग बीमारी से ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार देश में अब तक 2,68,45,688 कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं। ये आंकड़े 12 अगस्त तक के हैं। इसमें कल ही 8,30,391 सैंपल की टेस्टिंग हुई।

English summary :
Corona Vaccine Price in India: 100mg of Remdac for Rs 2,800. Ramdac is the most affordable Remedisvir brand in India. The company has decided to sell this drug in the name of Remdac for the treatment of Corona patients in government and private hospitals.


Web Title: coronavirus medicine: Zydus Cadila launches India's cheapest remdesivir 'Remdac' in India, price ₹2,800

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे