Covid-19: IIT Delhi का दावा, ‘टेइकोप्लानिन’ दवा कोविड-19 के उपचार में 10 गुना ज्यादा असरदार

By भाषा | Published: September 29, 2020 11:32 AM2020-09-29T11:32:38+5:302020-09-29T11:36:12+5:30

कोरोना वायरस की वैक्सीन: बताया जा रहा है कि यह दवा अनेक दवाओं से दस गुना तक अधिक असरदार हो सकती है

Coronavirus medicine: IIT Delhi says Antibiotic Teicoplanin 10 times more effective than Covid drugs like HCQ | Covid-19: IIT Delhi का दावा, ‘टेइकोप्लानिन’ दवा कोविड-19 के उपचार में 10 गुना ज्यादा असरदार

Covid-19: IIT Delhi का दावा, ‘टेइकोप्लानिन’ दवा कोविड-19 के उपचार में 10 गुना ज्यादा असरदार

Highlightsअन्य दवाओं से दस गुना तक अधिक असरदार हो सकती हैइसका प्रकाशन ‘इंटरनेशनल जर्नल ऑफ बायलॉजिकल मैक्रोमॉलिक्यूल्स’ में भी किया गया

आईआईटी, दिल्ली के एक अनुसंधान में पता चला है कि कोविड-19 के उपचार के लिए क्लिनिकल रूप से स्वीकृत दवा ‘टेइकोप्लानिन’ एक प्रभावी विकल्प हो सकती है और इस समय इस्तेमाल की जा रही अन्य अनेक दवाओं से दस गुना तक अधिक असरदार हो सकती है।

संस्थान के कुसुमा स्कूल ऑफ बायलॉजिकल साइंस के अनुसंधान में 23 स्वीकृत दवाओं के संयोजन का अध्ययन किया गया, जिसमें कोरोना वायरस के उपचार विकल्प होने के संकेत मिले।

टीकोप्लानिन 10 से 20 गुना अधिक प्रभावी

आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर अशोक पटेल ने कहा, ‘‘टेइकोप्लानिन की तुलना जब इस्तेमाल में लाई जा रही अन्य महत्वपूर्ण दवाओं से की गई तो हमारी प्रयोगशाला की परिस्थितियों में सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ लोपिनाविर और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन जैसी दवाओं के तुलना में टीकोप्लानिन 10 से 20 गुना अधिक प्रभावी पाई गई।’’

जर्नल ऑफ बायलॉजिकल मैक्रोमॉलिक्यूल्स में प्रकाशित अध्ययन

अनुसंधान में पटेल को एम्स के डॉ प्रदीप शर्मा की भी मदद मिली। इसका प्रकाशन ‘इंटरनेशनल जर्नल ऑफ बायलॉजिकल मैक्रोमॉलिक्यूल्स’ में भी किया गया है। टेइकोप्लानिन एफडीए से स्वीकृत ग्लाइकोपेप्टाइड एंटीबायोटिक है जिसका उपयोग निम्न विषाक्तता वाले ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया संक्रमण के उपचार के लिए किया जाता है।

पटेल ने कहा, ‘‘हाल ही में रोम की सैपियेंजा यूनिवर्सिटी में टेइकोप्लानिन के साथ एक क्लिनिकल अध्ययन किया गया। बहरहाल, कोविड-19 के उपचार के लिए टीकोप्लानिन की निश्चित भूमिका का पता लगाने के लिए मामूली, मध्यम और गंभीर स्तर के रोगियों के एक बड़े वर्ग पर विस्तृत क्लिनिकल जांच जरूरी है।’’ 

मरीजों के ठीक होने की दर हुई 83.01 प्रतिशत

भारत में करीब एक महीने बाद मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में 75 हजार से कम नए मामले सामने आए और एक हजार से कम लोगों की मौत हुई है। वहीं, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या भी 51 लाख से अधिक हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 70,589 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 61,45,291 हो गए। वहीं 776 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 96,318 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या  51,01,397 हो गई है। इसी के साथ देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 83.01 प्रतिशत हो गई। उसके अनुसार देश में अभी 9,47,576 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 15.42 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है।

Web Title: Coronavirus medicine: IIT Delhi says Antibiotic Teicoplanin 10 times more effective than Covid drugs like HCQ

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे