Coronavirus medicine: भारत को कोरोना के इलाज में बड़ी सफलता, औषधि नियामक ने Itolizumab इंजेक्शन को दी मंजूरी

By भाषा | Published: July 11, 2020 11:20 AM2020-07-11T11:20:23+5:302020-07-11T11:20:23+5:30

Coronavirus medicine: इस इंजेक्शन का इस्तेमाल त्वचा रोग के उपचार में किया जाता है

Coronavirus medicine: DGCI Approves Psoriasis Injection Itolizumab for Emergency Use to Treat Covid-19 Patients | Coronavirus medicine: भारत को कोरोना के इलाज में बड़ी सफलता, औषधि नियामक ने Itolizumab इंजेक्शन को दी मंजूरी

आइटोलीजुमैब इंजेक्शन

Highlightsइंजेक्शन के सीमित इस्तेमाल किए जाने की मंजूरी मिली हैसांस लेने में मध्यम और गंभीर स्तर की दिक्कत वाले मरीजों पर आएगा काम

भारत में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा है। देश में कोविड-19 के कुल मामले 8 लाख के पार पहुंच गए हैं। बेशक कोरोना का कोई स्थायी इलाज नहीं मिला है लेकिन भारत के औषधि नियंत्रक ने त्वचा रोग के उपचार में काम आने वाले 'आइटोलीजुमैब' (Itolizumab) इंजेक्शन का कोविड-19 के उन मरीजों के उपचार में सीमित इस्तेमाल किए जाने की मंजूरी दे दी है जिन्हें सांस लेने में मध्यम और गंभीर स्तर की दिक्कत हो। 

ऑक्सीजन न मिलने की गंभीर अवस्था में काम करेगी दवा

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के इलाज की चिकित्सीय आवश्यकताओं पर विचार करते हुए भारत के औषधि महानियंत्रक डॉ. वी जी सोमानी ने कोरोना वायरस के कारण शरीर के अंगों को ऑक्सीजन न मिलने की गंभीर अवस्था के इलाज में आपात स्थिति में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी इंजेक्शन 'आइटोलीजुमैब' के सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। 

संतोषजनक पाए चिकित्सकीय परीक्षण

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, 'एम्स समेत अन्य अस्पतालों के श्वसन रोग विशेषज्ञों, औषधि विज्ञानियों और दवा विशेषज्ञों की समिति द्वारा भारत में कोविड-19 मरीजों पर चिकित्सकीय परीक्षणों के संतोषजनक पाए जाने के बाद ही इस इंजेक्शन के इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है।' 

अधिकारी ने कहा, 'पिछले कई वर्षों से त्वचा रोग के इलाज के लिए बायोकॉन कंपनी की यह पहले से स्वीकृत दवा है।' उन्होंने बताया कि इस दवा के इस्तेमाल से पहले हर मरीज की लिखित में सहमति आवश्यक है।

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 8 लाख के पार

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 8 लाख के पार पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 519 मौत हुई है और 27114 रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं।ये एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले हैं।

इसी के साथ देश में अब तक 22123 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। साथ ही कुल 820916 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 283407 है। वहीं, 515385 लोग ठीक भी हुए हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो ये 62.78 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 9.59 प्रतिशत है। वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि देश में 10 जुलाई तक 1,13,07,002 सैंपल टेस्ट हुए हैं। इसमें कल यानी शुक्रवार को 2,82,511 सैंपल की टेस्टिंग हुई।

Web Title: Coronavirus medicine: DGCI Approves Psoriasis Injection Itolizumab for Emergency Use to Treat Covid-19 Patients

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे