डॉक्टरों का दावा, कोरोना वायरस से हो सकती है 4.5 करोड़ लोगों की मौत, दुनिया की 60 फीसदी आबादी आएगी चपेट में

By उस्मान | Published: February 13, 2020 03:36 PM2020-02-13T15:36:59+5:302020-02-13T15:36:59+5:30

यह दावा चीन के डॉक्टरों ने किया है. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के सभी प्रमुखों से आग्रह किया कि वे ऐसे आंकड़े जारी न करें जिनका कोई आधार नहीं है।

Coronavirus live update: coronavirus death and case number, coronavirus could infect more than 60 per cent of the global population | डॉक्टरों का दावा, कोरोना वायरस से हो सकती है 4.5 करोड़ लोगों की मौत, दुनिया की 60 फीसदी आबादी आएगी चपेट में

कोरोना वायरस

Highlightsइस वायरस में 4 बिलियन से ज्यादा लोगों को प्रभावित करने की क्षमताविश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा,ऐसे आंकड़े जारी न करें जिनका कोई आधार नहीं है

कोरोना वायरस दुनिया की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी को प्रभावित कर सकता है। हांगकांग के मेडिकल अधिकारीयों का कहना है कि बेशक इस खतरनाक वायरस की मृत्यु दर एक प्रतिशत है लेकिन जिस तेजी से यह वायरस फैल रहा है उससे अभी करोड़ों लोगों की मौत हो सकती है। 

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पब्लिक हेल्थ मेडिसिन के अधिकारी प्रोफेसर गेब्रियल लेउंग ने कहा, 'अभी दुनिया की कुल आबादी 7 बिलियन से अधिक है। इस वायरस में 4 बिलियन से ज्यादा लोगों को प्रभावित करने की क्षमता है। अगर इससे प्रभावित एक प्रतिशत लोगों की मृत्यु होती है, तो यह आंकड़ा करीब 45 मिलियन यानी 4.5 करोड़ होगा। 

हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के सभी प्रमुखों से आग्रह किया कि वे ऐसे आंकड़े जारी न करें जिनका कोई आधार नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि चीन में प्रत्येक दिन नए मामलों की संख्या घटने लगी है, जो पिछले आठ दिनों में से पांच में गिरावट आई है।

चीन के हुबेई प्रांत में घातक कोरोना वायरस से एक ही दिन में रिकॉर्ड 242 लोगों की मौत हो गई और इसके करीब 15,000 नए मामले सामने आए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्थानीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार बुधवार को हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस के 14,840 नए मामले सामने आए हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार प्रांत में बुधवार को इससे रिकॉर्ड 242 लोगों की जान चली गई। प्रांत में इसके 48,206 मामलों की पुष्टि होने से इसके तेजी से फैलने को लेकर चिंता बढ़ गई है। चीन को देश भर में इससे जुड़े मामलों के आंकड़े गुरुवार को जारी करने हैं। चीन में बुधवार तक घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,115 हो गई और इसके अभी तक 44,763 मामले सामने आए थे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूचओ) के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम आपात स्वास्थ्य स्थितियों से निपटने के लिए प्रभारी ब्रूस एलवर्ड के नेतृत्व में सोमवार रात यहां पहुंची थी। टीम ने कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने को लेकर चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया है।

इधर जापान के तट पर खड़े क्रूज जहाज डायमंड प्रिंसेस पर मौजूद चालक दल के भारतीय सदस्यों में से दो के नमूने जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जापान स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी। जापानी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जहाज में सवार 174 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। क्रूज पर 3,711 लोग सवार हैं। यह पिछले सप्ताह की शुरुआत में जापान के तट पर पहुंचा था।

जहाज से हांगकांग में उतरने वाले एक यात्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जापान ने क्रूज को तट पर ही रोक दिया है। जहाज पर कुल 1387 भारतीय मौजूद हैं जिनमें यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल हैं।

दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में जापानी अधिकारियों ने जहाज को 19 फरवरी, 2020 से ही पृथक रखा हुआ है।’’ उसने कहा, ‘‘अभी तक चालक दल के दो भारतीय सदस्यों सहित 174 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Coronavirus live update: coronavirus death and case number, coronavirus could infect more than 60 per cent of the global population

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे