चीन के बाद अचानक इस देश में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

By भाषा | Published: February 21, 2020 09:58 AM2020-02-21T09:58:57+5:302020-02-21T09:58:57+5:30

24 घंटों में यहां मरीजों की संख्या दोगुना हो गई है

Coronavirus latest update news : South Korea Reports 52 More Virus Infections as Outbreak | चीन के बाद अचानक इस देश में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

कोरोना वायरस

दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के 52 और मामलों की पुष्टि की है। देश में अब इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 156 पहुंच गई है। चीन के बाद इस वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा लोगों की संख्या दक्षिण कोरिया में हो गई है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के कोरियाई केंद्र ने बताया कि हालांकि 39 नए मामले शिन्चेओनजी चर्च ऑफ जीसस की देगु शाखा से जुड़े हैं।

इसके साथ ही चर्च के अब तक 80 से ज्यादा सदस्य इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यह मामले एक महिला से जुड़े हैं। 10 फरवरी को महिला को बुखार आया था लेकिन उसने कोरोना वायरस की जांच कराने से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि उसने हाल में विदेश की यात्रा नहीं की है। महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से पहले उसने कम से कम चार बार चर्च की प्रार्थना में हिस्सा लिया था। देगु के मेयर ने लोगों को घरों में ही रहने का परामर्श जारी किया है।  

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से पहली मौत होने की खबर है और इसके संक्रमण को देखते हुए दक्षिण-पूर्वी शहर के मेयर ने शहर के 25 लाख लोगों से आग्रह किया है कि वे बाहर जाने से परहेज करें। दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति की मौत के साथ ही अब चीन से बाहर इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है।

दक्षिण कोरिया के अलावा हांगकांग, जापान, ताइवान, फिलीपीन और फ्रांस में इस वायरस के कारण लोगों की मौत हुयी है। ‘‘द कोरिया सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’’ (केसीडीसी) ने बताया कि एक व्यक्ति (63) की बुधवार को अस्पताल में मौत हुयी और मृत्यु के बाद उसके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। केंद्र ने पुष्टि की कि वायरस से 22 और लोग संक्रमित हुए हैं और दक्षिण कोरिया में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़क 104 हो गयी है। इस बीच दाएगु के मेयर क्वोन यांग-जिन ने शहर के 25 लाख लोगों से अपील की कि वे बाहर जाने से परहेज करें।

जापान में क्रूज जहाज पर कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 634 हुई  

जापानी तट पर पृथक किये गए क्रूज जहाज पर 13 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 52 अतिरिक्त जांच नतीजों में से इन नए मामलों के पॉजिटिव आने के बाद डायमंड प्रिंसेज जहाज पर इस वायरस से अब तक 634 लोग संक्रमित हो चुके हैं। एएफपी प्रशांत पवनेश पवनेश

Web Title: Coronavirus latest update news : South Korea Reports 52 More Virus Infections as Outbreak

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे