भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 80% पार, मृत्यु दर 1.6%, कुल संख्या 55 लाख के करीब, कुल मौत 88 हजार पार

By उस्मान | Published: September 21, 2020 04:20 PM2020-09-21T16:20:13+5:302020-09-21T16:20:13+5:30

भारत में कोरोना वायरस का अपडेट : बताया जा रहा है कि देश में कोरोना से मरने वालों में 70 लोग अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे

Coronavirus latest update in India: total cases, total deaths, new cases, active cases, morality rate of coronavirus in India | भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 80% पार, मृत्यु दर 1.6%, कुल संख्या 55 लाख के करीब, कुल मौत 88 हजार पार

कोरोना वायरस अपडेट

Highlights20 सितम्बर तक कुल 6,43,92,594 नमूनों की जांच10,03,299 मरीजों का इलाज जारी मृत्यु दर गिर कर 1.6 प्रतिशत

भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 90 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए और इसके साथ ही इस महामारी से ठीक होने की दर 80 प्रतिशत से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में 93,356 मरीज ठीक हुए हैं। भारत में राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 80 प्रतिशत से अधिक हो गई है। लगातार तीसरे दिन भारत में 90 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं।

बारह राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने के नए मामलों की संख्या का 79 प्रतिशत, दस राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से है। 

अब तक ठीक हुए 43,96,399 मरीज
ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या अब 43,96,399 हो गई है और इस मामले में भारत वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर है। यह आंकड़ा विश्व में कोविड-19 के ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का 19 प्रतिशत से अधिक है। 

कुल संक्रमितों की संख्या 55 लाख के करीब
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 86,961 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले सोमवार को बढ़ कर 54,87,580 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 43,96,399 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ कर अब 80.12 प्रतिशत हो गई। 

मृत्यु दर गिर कर 1.6 प्रतिशत
आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के अभी तक कुल 54,87,580 मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,130 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 87,882 हो गई। आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिर कर 1.6 प्रतिशत हो गई है। 

10,03,299 मरीजों का इलाज जारी 
देश में अभी 10,03,299 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 18.28 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले 21 दिन में 10 से 20 लाख के पार हुए थे। इसके बाद 16 दिन में में 20 से 30 लाख और 13 दिन में 30 से 40 लाख का आंकड़ा पार किया था। वहीं, 40 लाख से 50 लाख की संख्या पार करने में केवल 11 दिन लगे। 

20 सितम्बर तक कुल 6,43,92,594 नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 20 सितम्बर तक कुल 6,43,92,594 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,130 लोगों की मौत हुए है, उनमें से सबसे अधिक 455 लोग महाराष्ट्र के थे। 

अब तक 87,882 लोगों की मौत
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 87,882 लोगों की मौत हुई है, इनमें सर्वाधिक 32,671 लोग महाराष्ट्र के हैं। वहीं, तमिलनाडु के 8,811, कर्नाटक के 8,023, आंध्र प्रदेश के 5,359 , उत्तर प्रदेश के 5,047, दिल्ली के 4,982 ,पश्चिम बंगाल के 4,359 , गुजरात के 3,319, पंजाब के 2,813 और मध्य प्रदेश के 1,970 लोग शामिल हैं। 

70 प्रतिशत से अधिक लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की वजह से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ''हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Coronavirus latest update in India: total cases, total deaths, new cases, active cases, morality rate of coronavirus in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे