चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,118 हुई, नए मामलों में गिरावट

By उस्मान | Published: February 20, 2020 11:18 AM2020-02-20T11:18:03+5:302020-02-20T11:18:03+5:30

इस संक्रमण का पहला मामला दिसंबर में दर्ज किया गया था। तब से यह आंकड़ा सबसे कम है।

Coronavirus latest news update: 74576 ill, 2118 deaths, many thousands recovered from COVID-19 virus | चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,118 हुई, नए मामलों में गिरावट

कोरोना वायरस

चीन में घातक कोरोना वायरस के कारण 114 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 2,118 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 74,576 हो गई है। चीनी प्राधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में गिरावट आई है और इसके 394 मामले सामने आए।

इस संक्रमण का पहला मामला दिसंबर में दर्ज किया गया था। तब से यह आंकड़ा सबसे कम है। एनएचसी ने बताया कि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में बुधवार को 114 लोगों की मौत हुई। चीनी मुख्यभूमि में इसके कुल 74,576 मामलों की पुष्टि हुई है और इस घातक बीमारी से 2,118 लोगों की मौत हो गई। आयोग ने बताया कि 4,922 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। उसने बताया कि इस विषाणु के कारण हुबेई में 108 और हेबेई, शंघाई, फुजियान, शनदोंग, युन्नान और शानक्सी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। 

डायमंड प्रिंसेस क्रूज में 2 लोगों की मौत
जापान के समुद्री तट पर पिछले दो हफ्तों से खड़े डायमंड प्रिंसेस क्रूज में लोगों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया है। खबर आई है कि यहां के दो बुजुर्ग यात्रियों की मौत हो गई। इस क्रूज में कोरोना वायरस संक्रमण के 600 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई थी लेकिन इससे किसी की मौत का यह पहला मामला है। 

दुनिया भर में 75,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में फैलता जा रहा है। विश्व में अब तक 75,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी का नाम कोविड-19 दिया है, जिसमें कोरोना वायरस और पिछले साल के अंत में इसकी उत्पत्ति का जिक्र है। 

बुधवार को इससे प्रभावित प्रत्येक देशों की सरकार के स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़े के मुताबिक इससे संक्रमित लोगों की संख्या विभिन्न देशों में इस प्रकार है: चीन: 74,185 मामले, 2,004 मौतें (ज्यादातर मामले हुबेई प्रांत में) हांगकांग: 63 मामले, 2 मौतें मकाऊ: 10 जापान: 702 मामले, 1 की मौत (योकोहामा में अलग-थलग खड़ा किए गए क्रूज जहाज में 621 संक्रमितों सहित) 

सिंगापुर: 84 मामले दक्षिण कोरिया: 51 मामले थाईलैंड: 35 मामले मलेशिया: 22 मामले ताइवान: 23 मामले, 1 की मौत वियतनाम: 16 मामले जर्मनी: 16 मामले अमेरिका: 15 मामले ऑस्ट्रेलिया: 14 फ्रांस: 12 मामले, 1 मौत ब्रिटेन: 9 संयुक्त अरब अमीरात: 9 कनाडा: 8 फिलीपीन: 3 मामले, 1 की मौत भारत: 3 इटली: 3 रूस: 2 स्पेन: 2 ईरान: 2 बेल्जियम: 1 नेपाल: 1 श्रीलंका: 1 स्वीडन: 1 कंबोडिया: 1 फिनलैंड: 1

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रगति होने की घोषणा की
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को घातक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जबरदस्त प्रगति होने की घोषणा की। काहिरा में एक संवाददाता सम्मेलन में डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय आपातकालीन निदेशक रिचर्ड ब्रेनन ने कहा, "हमने बहुत कम समय काफी प्रगति की है ... सहयोग बहुत उत्साहजनक है, लेकिन हमें अभी भी लक्ष्य प्राप्ति नहीं हुई है।" 

चीन में घातक कोरोना वायरस से 136 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गई। चीन में वायरस से 74,185 लोग प्रभावित हो चुके हैं । सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को झूठलाते हुए ब्रेनन ने जोर दिया कि "इसका कोई सबूत नहीं है (वायरस) किसी प्रयोगशाला में या जैविक हथियार के रूप में उत्पन्न हुआ था"। 

संक्रमण से लड़ने के लिए चीन के प्रयासों के बारे में उन्होंने कहा कि बीजिंग ने इसे रोकने के लिए पूरी क्षमता से प्रयास किया है और उसे देखते हुए इसकी गंभीरता को छिपाने वाली रिपोर्ट अनुचित है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Coronavirus latest news update: 74576 ill, 2118 deaths, many thousands recovered from COVID-19 virus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे