COVID-19: दिल्ली में कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले, 407 लोगों की मौत

By उस्मान | Published: May 3, 2021 07:32 AM2021-05-03T07:32:20+5:302021-05-03T07:37:49+5:30

इससे पहले दिल्ली में शनिवार कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा 412 मरीजों की मौत हुई थी

coronavirus in Delhi: Delhi reports 20,394 new Covid-19 cases and 407 deaths, positivity rate falls to 28% | COVID-19: दिल्ली में कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले, 407 लोगों की मौत

कोरोना वायरस

Highlightsदिल्ली में संक्रमण दर घटकर 28.33 प्रतिशतदिल्ली में संक्रमण के अब तक कुल 11,94,946 मामले दिल्ली में 92,290 उपचाराधीन मरीज हैं

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 20,394 नए मामले आए तथा 407 लोगों की मौत हो गयी। वहीं संक्रमण दर घटकर 28.33 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमण के अब तक कुल 11,94,946 मामले आए हैं जिनमें से 10.85 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 16,966 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 71,997 नमूनों की जांच की गयी। दिल्ली में 92,290 उपचाराधीन मरीज हैं।

बुलेटिन के मुताबिक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की 49,633 खुराकें दी गयी। इनमें से 28,775 लोगों को पहली खुराक और 20,858 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 42,098 हो गयी है जो एक दिन पहले 39,556 थी।  

इससे पहले दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,219 नए मामले सामने आए जबकि एक ही दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 412 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

सरकारी आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को 375 मरीजों की मौत हुई थी जबकि बृहस्पतिवार को 395, बुधवार को 368, मंगलवार को 381 और सोमवार को 380 मरीजों की जान गई थी। 

शहर में पिछले 24 घंटे में 79,780 नमूनों की जांच की गई। राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 96,747 मरीज उपचाराधीन हैं।  

Web Title: coronavirus in Delhi: Delhi reports 20,394 new Covid-19 cases and 407 deaths, positivity rate falls to 28%

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे