Covid-19 effects: नवजातों के लिए काल साबित हो रहा है कोरोना, टीके नहीं लगने से बढ़ा मौत का खतरा

By भाषा | Published: July 16, 2020 03:31 PM2020-07-16T15:31:12+5:302020-07-16T15:31:12+5:30

WHO ने कहा है कि टीकाकरण प्रभावित होने से नवजातों पर कोरोना के मुकाबले मरने के खतरा बढ़ रहा है

Coronavirus effects: UN warns COVID-19 has threatened child vaccination programs worldwide | Covid-19 effects: नवजातों के लिए काल साबित हो रहा है कोरोना, टीके नहीं लगने से बढ़ा मौत का खतरा

टीकाकरण प्रभावित

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया मुसीबत में है।  इस महामारी ने पूरे जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. अब इस खतरनाक वायरस का असर नवजातों पर भी पड़ने लगा है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने कोविड-19 के कारण शिशु टीकाकरण में बड़े पैमाने पर आ रही कमी को लेकर बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि आज जन्म लेने वाले बच्चे को पांच साल की उम्र तक आते-आते सभी जरुरी टीके लग जाएंगे इसकी संभावना 20 प्रतिशत से भी कम है। 

82 देशों में टीकाकरण अभियान प्रभावित
यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और गावी द्वारा किए गए इस अध्ययन के अनुसार, जिन 82 देशों में सर्वे किया गया, उनमें से ज्यादातर में कोरोना वायरस महामारी के कारण टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ है। 

टायफाइड रोधी नया टीका शुरु करने वाला पहला देश बना पाकिस्तान - pakistan becomes first country to introduce new typhoid vaccine

खसरा टीके के 30 से ज्यादा अभियान बंद 
गावी बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा साझेदारी में शुरू किया गया संस्थान है और दुनिया के करीब 60 प्रतिशत बच्चों के लिए टीका यही खरीदता है। सर्वे में यह बात सामने आयी है कि दुनिया में मीजल्स (खसरा) के 30 से ज्यादा अभियान या तो बंद हो चुके हैं या फिर उनके बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। 

टीके नहीं लगने से बच्चों के मरने का खतरा बढ़ा
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक का कहना है कि सामान्य टीकाकरण नहीं हो पाने के कारण बच्चों के बीमारियों से मरने का खतरा कोविड-19 के मुकाबले ज्यादा है, जबकि इन बीमारियों से बचा जा सकता था। महामारी से पहले भी करीब 1.4 करोड़ बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा था और उनमें से ज्यादातर अफ्रीका महाद्वीप में हैं।  

Coronavirus Vaccine Trial Test In UK: Story Of John Jukes Who Volunteered For COVID 19 Testing - कोरोना वायरस वैक्सीन: खुद पर टेस्‍ट कराने वाले वालंटियर की कहानी जो खुद को हीरो

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 586,839 लोगों की मौत हो गई और 13,692,609 लोग संक्रमित हो गए हैं। चीन से निकले इस वायरस का भी तक कोई इलाज नहीं मिला है. हालांकि कई दवाओं और वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है लेकिन यह नहीं का सकता है कि इसके पक्के इलाज के दवा कब तक आ पाएगी।

Web Title: Coronavirus effects: UN warns COVID-19 has threatened child vaccination programs worldwide

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे