COVID-19: सिर्फ फेफड़ों पर ही नहीं, दिल की कोशिकाओं पर भी अटैक करता है कोरोना, दिल को स्वस्थ रखने के लिए खायें ये 5 चीजें

By उस्मान | Published: July 1, 2020 05:03 PM2020-07-01T17:03:45+5:302020-07-01T17:03:45+5:30

कई अध्ययन इस बात का दावा कर चुके हैं कि कोरोना वायरस शरीर के भीतरी अंगों को डैमेज कर रहा है

coronavirus effects: study claim Covid-19 virus may infect heart cells of infected patients, include these 5 best food in your diet to healthy heart | COVID-19: सिर्फ फेफड़ों पर ही नहीं, दिल की कोशिकाओं पर भी अटैक करता है कोरोना, दिल को स्वस्थ रखने के लिए खायें ये 5 चीजें

कोरोना का प्रभाव

Highlightsयह वायरस सीधे कोविड-19 मरीजों के दिल को संक्रमित करता है वायरस ह्रदय की मांसपेशी कोशिकाओं के भीतर जल्दी से विभाजित भी होने लगता हैकोशिकाओं में मौजूद जीन प्रोटीन बनाने की प्रक्रिया को बदल सकता है

कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में न केवल फेफड़ों और किडनियों को प्रभावित करता है बल्कि दिल की मांसपेशी की कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है। यह बात एक नए अध्ययन में सामने आई है। 

यह अध्ययन प्रयोगशाला में विकसित की गई ह्रदय की मांसपेशियों की कोशिकाओं पर किए गए प्रयोगों पर आधारित है जिन्हें मानव की स्टेम कोशिकाओं से तैयार किया गया था। यह इस बात का संकेत देता है कि संभव है कि यह वायरस सीधे कोविड-19 मरीजों के दिल को संक्रमित करता हो। 

शोधकर्ताओं ने कहा, 'हमने न सिर्फ यह पाया कि स्टेम कोशिकाओं से तैयार ये ह्रदय कोशिकाएं कोरोना वायरस से संक्रमित होने के प्रति अति संवेदनशील हैं बल्कि यह भी देखा कि वायरस ह्रदय की मांसपेशी कोशिकाओं के भीतर जल्दी से विभाजित भी होने लगता है।' 

Coronavirus Alerts: Warning All Those With Cardiovascular Diseases, Diabetes, Hypertension, Asthma Or COPD Diseases Are Advised To Take Extra Precautions. - Thailand Medical News

वैज्ञानिकों का कहना है कि कोविड-19 के कई मरीजों को ह्रदय संबंधी समस्या आती है लेकिन इन लक्षणों के कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पहले से मौजूद दिल की कोई समस्या या संक्रमण के कारण होने वाली सूजन और ऑक्सीजन की कमी, इन सभी कारणों को इसमें शामिल किया गया। 

वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बारे में बहुत सीमित साक्ष्य उपलब्ध हैं कि कोरोना वायरस (सार्स-सीओवी-2) दिल की प्रत्येक मांसपेशी कोशिकाओं को सीधे-सीधे संक्रमित करता है। वर्तमान अध्ययन दिखाता है कि सार्स-सीओवी-2 मानव स्टेम कोशिकाओं से तैयार की गई ह्रदय कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है और इन कोशिकाओं में मौजूद जीन प्रोटीन बनाने में कैसे मदद करते हैं उस प्रक्रिया को बदल सकता है।

COVID-19's consequences for the heart – Harvard Gazette

हम आपको दिल को स्वस्थ को स्वस्थ रखने वाले कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बता रहे हैं, जिनके नियमित सेवन से रक्त परिसंचरण ठीक रहता है, साथ ही ये चीजें खून को पतला करती हैं और रक्त का थक्का बनने से रोकती हैं, तो चलिए जान लेते हैं इन चीजो के बारे में।

1) हल्दी
हल्दी में मौजूद कर्प्युमिन थक्का रोधी के रूप में कार्य करता है, ये खून का थक्का बनने से रोकता है, जिससे दिल स्वस्थ रहता है, साथ ही हल्दी के सेवन से त्वचा का ग्लो बढ़ता है और हड्डियों से संबंधित परेशानी भी दूर होती है।

2) अदरक
अगर आप चाय पीते हैं, तो आप हर सुबह अदरक की चाय जरूर पियें, अदरक मांसपेशियों को आराम देने के साथ ही नसों की सूजन कम करने में सहायक है, जिससे हृदय ठीक तरह से कार्य करता है।

3) लाल मिर्च
लाल मिर्च रक्त को पतला करने में मददगार होती है, दैनिक आहार में लाल मिर्च शामिल करने से रक्तचाप कम हो सकता है और रक्त परिसंचरण में वृद्धि हो सकती है।

4) दालचीनी
दालचीनी शक्तिशाली थक्का रोधी है, दालचीनी रक्तचाप को कम करने में सक्षम है, इससे स्ट्रोक होने की सम्भावना कम होती है, हालांकि दालचीनी को सीमित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए।

5) सैल्मन मछली
इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, जो खून को पतला करने में मददगार होता है, ये कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: coronavirus effects: study claim Covid-19 virus may infect heart cells of infected patients, include these 5 best food in your diet to healthy heart

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे