वैज्ञानिकों का दावा, कोरोना से ठीक होने के बाद भी फेफड़े डैमेज कर सकता है वायरस, जानें फेफड़ों को मजबूत बनाने के 5 घरेलू उपाय

By उस्मान | Published: December 4, 2020 11:42 AM2020-12-04T11:42:30+5:302020-12-04T11:53:44+5:30

कोरोना वायरस लंबे समय तक फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए आप अपने फेफड़ों को स्वस्थ और मजबूत बनाने पर ध्यान दें

Coronavirus effects: Oxford university claim, COVID-19 could be causing long-term damage to lungs more than three months after infection, know home remedies and foods for strong lungs in Hindi | वैज्ञानिकों का दावा, कोरोना से ठीक होने के बाद भी फेफड़े डैमेज कर सकता है वायरस, जानें फेफड़ों को मजबूत बनाने के 5 घरेलू उपाय

फेफड़ों को साफ और मजबूत बनाने के उपाय

Highlightsफेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है कोरोना वायरसघर में मौजूद कुछ चीजों के सेवन से फेफड़ों को मिलती है मजबूती नियमित रूप से एक्सरसाइज करने से फेफड़े रहते हैं हेल्दी

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए नए शोध में, यह पता चला है कि कोविड-19 संक्रमण के तीन महीने से अधिक समय बाद फेफड़ों को दीर्घकालिक नुकसान पहुंचा सकता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि इस समस्या को लॉन्ग कोविड से जोड़ा जा सकता है। लॉन्ग कोविड का मतलब है कि वायरस से पीड़ित सही होने वाले मरीजों में लंबे समय तक किसी लक्षण का दिखना। 

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में 10 रोगियों पर एक अध्ययन किया गया। फेफड़ों की स्पष्ट तस्वीर लेने के लिए एक नई स्कैनिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया। 10 रोगियों की आयु 19-60 वर्ष के बीच थी।

इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, अध्ययन में पाया गया कि इनमें से आठ रोगियों ने कोरोना से निदान के तीन महीने बाद भी सांस और थकान की तकलीफ की शिकायत की थी।

शोध का नेतृत्व कर रहे प्रोफेसर फर्गस ग्लीसन ने बताया कि आठ रोगियों को वेंटिलेशन मशीनों या गहन देखभाल सहित किसी भी चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता नहीं थी।

यह पता चला था कि इन रोगियों में कोरोना वायरस का गंभीर मामला नहीं था और पहले से कोई फेफड़े के नुकसान की सूचना नहीं थी। 

शोधकर्ता अब परिणामों की तुलना करने के लिए परीक्षण को 100 रोगियों तक विस्तारित करने और इस पर बेहतर स्पष्टता प्राप्त करने की योजना बना रहे हैं, खासकर उन रोगियों पर जिन्हें हल्के लक्षण थे और फेफड़ों के नुकसान के कोई संकेत नहीं थे।

फेफड़ों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के उपाय

लहसुन

लहसुन को अपनी डाइट में नियमित शामिल करें और प्रतिदिन सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली पानी के साथ खाएं। इस में पाए जाने वाला एलीसिन तत्व इंफेक्शन से लड़ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और फेफड़ों को स्वस्थ व मजबूत रखने में बहुत मददगार होता है।

7 Ways to Make Garlic Last Longer - How to Store Garlic

सप्लीमेंट्स

सप्लीमेंट्स स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी हैं और इनका सेवन खाने के साथ-साथ किया जाना चाहिए। सप्लीमेंट के साथ आप अपने फेफड़ों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं। इनमें एन-एसिटाइल सिस्टीन होता है, जो कोविड-19 से उबरने वाले लोगों को फेफड़ों की रिकवरी में मदद करने के लिए कारगर है। 

तुलसी के पत्ते

तुलसी के सूखे पत्ते थोड़ा सा कथा, कपूर और इलायची को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। इसमें 7 गुना चीनी मिलाएं और चुटकी भर मात्रा का दिन में दो बार सेवन करें। इससे फेफड़ों में जमा कफ आसानी से निकल जाता है और फेफड़ों को मजबूती मिलती है।

SHOCKING: Eating Tulsi leaves can have these 5 side effects! | The Times of India

प्रदूषित से बचें

लॉकडाउन खुलने के बाद भारत के कई शहरों और क्षेत्रों में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। देश में प्रदूषण से बचना लगभग असंभव है। प्रदूषित स्थानों से जितना दूर रहा जाए। फेफड़ों के लिए उतना अच्छा है।

अंगूर

अंगूर एक ऐसा फल है जो विटामिन सी सहित कई पोषक तत्वों का भंडार है। जिन लोगों को अस्थमा की समस्या है उनके लिए अंगूर का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है। लेकिन यदि आपको डायबिटीज की समस्या है तो अंगूर का सेवन ना करें।

प्राणायाम

सांस लेने की यह योगिक तकनीक फेफड़ों के लिए बेहद फायदेमंद है, फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाती है। मन का शांत होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब आप तनावग्रस्त या चिंतित होते हैं, तो श्वास प्रभावित होता है और श्वसन दर बढ़ जाती है। इससे फेफड़ों पर दबाव पड़ता है। तो प्राणायाम निश्चित रूप से आराम और शांत रहने में मदद कर सकता है।

 

Web Title: Coronavirus effects: Oxford university claim, COVID-19 could be causing long-term damage to lungs more than three months after infection, know home remedies and foods for strong lungs in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे