अगर इस आदत में सुधार नहीं किया तो सबसे ज्यादा छोटे कद के लोगों और बच्चों में फैलेगा कोरोना वायरस

By भाषा | Published: May 21, 2020 10:21 AM2020-05-21T10:21:22+5:302020-05-21T10:21:22+5:30

वैज्ञानिकों ने साफ चेतावनी दी है कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम बदलने पड़ेंगे

coronavirus effects: mistakes that can spread covid-19 in kids and small height people | अगर इस आदत में सुधार नहीं किया तो सबसे ज्यादा छोटे कद के लोगों और बच्चों में फैलेगा कोरोना वायरस

अगर इस आदत में सुधार नहीं किया तो सबसे ज्यादा छोटे कद के लोगों और बच्चों में फैलेगा कोरोना वायरस

एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि धीमी गति से चलने वाली हवा में हल्की खांसी से मुंह की लार के छीटें 18 फुट की दूरी तक फैल सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि कोरोना वायरस का संक्रमण अब हवा में 6 फुट नहीं बल्कि 18 फुट तक जा सकता है। अध्ययन के सह-लेखक दिमित्री द्रिकाकिस ने कहा, 'ये सुक्ष्म बूंदें अलग-अलग कद काठी के वयस्कों और बच्चों को प्रभावित करेगी।' 

वैज्ञानिकों के अनुसार अगर छोटी कद काठी के वयस्क और बच्चे लार की सुक्ष्म बूंदें गिरने के दायरे के भीतर आते हैं तो उन्हें अधिक खतरा है।  शोधकर्ताओं ने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है लेकिन छह फुट की सामाजिक दूरी बनाने के मौजूदा दिशा निर्देश अपर्याप्त साबित हो सकते हैं।

कोरोना वायरस एक ऐसा खतरनाक वायरस है जिसे वैज्ञानिक पिछले पांच महीने में भी पूरी तरह नहीं समझ सके हैं। कोरोना को लेकर रोजाना चौंकाने वाले अध्ययन सामने आ रहे हैं और हर अध्ययन में एक ऐसी नई जानकारी होती है जो लोगों की बेचैनी को और ज्यादा बढ़ा देती है। 

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 5,085,504 लोग संक्रमित हो गए हैं यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से महामारी बनकर निकले इस वायरस से अब तक 329,731 लोगों की मौत हो गई है। 

इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है। यहां संक्रमितों की संख्या 1,591,991 पहुँच गई है जबकि 94,994 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर रूस है जहां संक्रमितों की संख्या 308,705 पर पहुँच गई है आयर यहां 2,972 लोगों की मौत हुई है।

इसी तरह 293,357 नंबरों के साथ ब्राजील तीसरे और 279,524 नंबरों के साथ स्पेन चौथे स्थान पर है। अगर बात करें भारत की तो यह देश 215 देशों की लिस्ट में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। यहां अब तक 112,028 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 112,028 लोगों की मौत हुई है। 

देश में कोविड—19 से मरने वालों की संख्या बढ कर 3303 हो गयी है। मंत्रालय ने अपने अपडेट में कहा है कि देश में 5600 से अधिक मामले सामने आये हैं जिससे देश में कोविड—19 संक्रमितों की संख्या बढ कर 1,06,750 हो गयी है ।

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश भर में अभी 61 हजार 149 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 42 हजार 298 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस महामारी से ठीक होने की दर 39.62 फीसदी है जो लॉकडाउन के शुरूआत में 7.1 प्रतिशत थी ।

Web Title: coronavirus effects: mistakes that can spread covid-19 in kids and small height people

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे