क्या कोरोना का टीका लगवाने के बाद यौन संबंध बनाना सुरक्षित है ?, जानिये एक्सपर्ट की राय

By उस्मान | Published: April 2, 2021 01:48 PM2021-04-02T13:48:11+5:302021-04-02T13:53:51+5:30

कोरोना वायरस के टीके को लेकर कई लोगों के मन में कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं

Coronavirus effects: Is it safe to have sex after you take the COVID vaccine | क्या कोरोना का टीका लगवाने के बाद यौन संबंध बनाना सुरक्षित है ?, जानिये एक्सपर्ट की राय

कोरोना वायरस

Highlightsक्या टीका सेक्सुअल लाइफ को प्रभावित कर सकता हैटीका लगने के बाद बुखार या दर्द होना सामान्य लक्षणदुनियाभर में तेजी से चल रहा है टीकाकरण

कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। कोविड-19 टीके को लेकर कई सवाल पैदा हो रहे हैं। कोरोना के टीके के कई साइड बताये जा रहे थे। हालांकि एक्सपर्ट्स ने साफ किया है कि टीका लगवाने के बाद बुखार, दर्द या ऐंठन जैसे हल्के लक्षण हो सकते हैं लेकिन गंभीर लक्षण अभी तक देखने को नहीं मिले हैं। 

कोरोना के टीके को लेकर अब एक नया सवाल खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर आजकल एक सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या कोरोना का टीका लगवाने के बाद यौन संबंध बनाये जा सकते हैं? 

आपको बता दें कि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिसमें यह कहा गया हो कि कोरोना का टीका लगने के बाद किसी की सेक्सुअल लाइफ पर कोई असर पड़ा है। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस बारे में अभी तक कोई औपचारिक दिशानिर्देश जारी नहीं किया है।  हालांकि चिकित्सा विशेषज्ञों का सुझाव है कि पुरुषों और महिलाओं को दूसरी खुराक लेने के बाद गर्भनिरोधक का उपयोग करना चाहिए।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में गाजियाबाद स्थित कोलंबिया एशिया अस्पताल में डॉक्टर दीपक वर्मा ने बताया कि कोरोना के टीके को वायरस को बेअसर करने के लिए विकसित किया गया है। 

उन्होंने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या टीके के कोई दीर्घकालिक दुष्प्रभाव हैं और क्या इससे किसी पुरुष और महिला का यौन जीवन प्रभावित हो सकता है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा स्थिति में, 'रोकथाम सबसे अच्छा बचाव है।' 

उन्होंने बताया कि दूसरी खुराक लेने के कम से कम 2 से 3 सप्ताह के लिए गर्भ निरोधकों का उपयोग करना पुरुषों और महिलाओं के लिए उचित होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यौन संबंध के दौरान शरीर के तरल पदार्थ संपर्क में आते हैं। 

उन्होंने कहा, 'चूंकि हम नहीं जानते कि टीके हमें कैसे प्रभावित करते हैं, इसलिए कंडोम का उपयोग करना सबसे अच्छा और सबसे अधिक प्रभावी तरीका है। 

Web Title: Coronavirus effects: Is it safe to have sex after you take the COVID vaccine

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे