Diet tips: कोरोना संकट में बस कुछ दिन चबा लेना इस पेड़ के 5 पत्ते, इम्यून पावर होगी मजबूत, किडनी, लीवर, दिल रहेंगे हेल्दी

By उस्मान | Published: October 30, 2020 03:23 PM2020-10-30T15:23:12+5:302020-10-30T15:23:12+5:30

हेल्दी डाइट टिप्स : कोरोना संकट में इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना जरूरी है और इस काम में यह पत्ते आपकी मदद कर सकते हैं, जानिये कैसे

Coronavirus diet tips: Chew mango leaf to boos immunity system and fight coronavirus, kidney, liver, heart diseases easily | Diet tips: कोरोना संकट में बस कुछ दिन चबा लेना इस पेड़ के 5 पत्ते, इम्यून पावर होगी मजबूत, किडनी, लीवर, दिल रहेंगे हेल्दी

हेल्दी डाइट टिप्स

Highlightsआम के पत्तों में विटामिन ए, विटामिन सी और जिंक, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैंऔषधीय गुणों से भरपूर आम की पत्तियों में कई रोगों से लड़ने की क्षमता आयुर्वेद में शरीर की सफाई करने के लिए आम के पत्तों का उल्लेख

बिगड़ती जीवनशैली और खराब खानपान के कारण हाई ब्लड प्रेशर, किडनी, लीवर, फेफड़ों की समस्याएं आम हो गई हैं। ऊपर से कोरोना संकट भी जारी है और यह खतरनाक वायरस फेफड़ों, किडनियों और दिल समेत शरीर के कई अंगों को सीधे रूप से प्रभावित करता है। 

यही वजह है कि इस संकट में इन अंगों को स्वस्थ और मजबूत बनाकर रखना जरूरी है ताकि इस तरह के वायरस और संक्रमण से आसानी से निपटा जा सके। इसके लिए आप आम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आम के पत्ते क्यों?

आम को फलों का राजा कहा जाता है क्योंकि यह स्वाद और सेहत का खजाना है। इस मामले में आम के पत्ते भी कम नहीं हैं। आम के पत्तों में विटामिन ए, विटामिन सी और जिंक, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं। आम के पत्ते हर्बल दवा के रूप में काम कर सकते हैं। औषधीय गुणों से भरपूर आम की पत्तियों में कई रोगों से लड़ने की क्षमता होती है।

शरीर के हमेशा स्वस्थ रखने के लिए शरीर की बाहर की सफाई के साथ-साथ शरीर की आंतरिक सफाई भी बेहद जरूरी है। गलत खानपान की वजह से शरीर में कई हानिकारक और विषैले तत्व में जमा हो जाते हैं जिससे कई गंभीर बीमारियां हो जाती हैं।

आयुर्वेद में शरीर की सफाई करने के लिए आम के पत्तों का उल्लेख किया गया है। चलिए जानते हैं आम के पत्ते आपके शरीर की आंतरिक रूप से सफाई करके आपको बीमारियों से कैसे बचा सकते हैं। 

हाई ब्लड प्रेशर, किडनी, लीवर, फेफड़ों के लिए आम के पत्ते

आयुर्वेद के अनुसार, आम की पत्तियों के चूर्ण का रोजाना सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बहुत कम हो जाता है। इसके अलावा इससे किडनी, लीवर और फेफड़ों की बीमारियां होने का भी खतरा कम होता है।

दरअसल आम के पत्ते शरीर में जमा हानिकारक और विषैले तत्वों को पेशाब के जरिए बाहर निकालने में सहायक होते हैं। हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए भी आम की पत्तियां बहुत फायदेमंद होती हैं। आम की पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से कुछ दिनों में ही आप को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। 

ऐसे बनाएं आम के पत्तों का पाउडर
अगर आप किडनी, फेफड़ों और लीवर को हमेशा स्वस्थ बनाए रखना चाहते हैं तो आम की पत्तियों को पीसकर बारीक पाउडर बना लें। इस पाउडर का सेवन रोजाना खाने के 20 मिनट बाद करें। लेकिन ध्यान रहे कि इस पाउडर के आधा चम्मच का सेवन ही करें। 

आम के पत्तों केअन्य फायदे

डायबिटीज कंट्रोल करने में सहायक

क्या डायबिटीज से पीड़ित कोई व्यक्ति आम खा सकता है? यह एक मुश्किल सवाल हो सकता है क्योंकि आम में शुगर होती है लेकिन जब आम के पत्तों की बात आती है, तो अध्ययन कहते हैं कि आम की गुठली ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है।

एंटी-इन्फ्लेमेशन गुण

आम के पत्तों में एंटी-इन्फ्लेमेशन गुण होते हैं। यह बवासीर, गठिया, पाचन मुद्दों आदि के कारण सूजन को कम करने में मदद करने के लिए एक बहुत प्रसिद्ध तत्व है।

वजन कम करने में सहायक

यदि आप वजन कम करना चाहते हैं, तो आम की गुठली का रस आपके लिए सही उपाय है। इसमें कम शुगर होती है जिससे आपको कैलोरी नहीं मिलती है और कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम कर सकती है।

इस बात का रखें ध्यान
यह एक आयुर्वेदिक उपाय है इसलिए अगर आप ऊपर बाताई गईं समस्याओं से राहत पाने के लिए आम के पत्तों का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो पहले आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 

Web Title: Coronavirus diet tips: Chew mango leaf to boos immunity system and fight coronavirus, kidney, liver, heart diseases easily

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे