भविष्य में आम सर्दी-जुकाम जैसा हो जाएगा कोरोना, अध्ययन में खुलासा, बच्चों को होने के बाद मामूली संक्रमण में तब्दील

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 14, 2021 12:54 PM2021-01-14T12:54:19+5:302021-01-14T12:56:52+5:30

पिछले साल दिसंबर में चीन में सामने आए कोरोना वायरस के कारण अब तक 17,64,621 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8,07,17,733 मामले सामने आए हैं.

Coronavirus covid who common cold in future study reveals turns into minor infection after having children | भविष्य में आम सर्दी-जुकाम जैसा हो जाएगा कोरोना, अध्ययन में खुलासा, बच्चों को होने के बाद मामूली संक्रमण में तब्दील

सार्स-सीओवी-2 के भविष्य के स्वरूप के संबंध में अनुमान लगाने वाला मॉडल विकसित करने में मदद मिली. (file photo)

Highlightsमहामारी का प्रभाव समाज और अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ा है.टेड्रोस ने कहा, पिछले 12 महीनों में, हमारी दुनिया उलटी हो गई है.महामारी ने मनुष्यों, जानवरों और धरती के स्वास्थ्य के बीच अंतरंग संबंधों को उजागर किया है.

नई दिल्लीः यदि बचपन में अधिकतर लोग कोविड-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित हो जाते हैं तो भविष्य में यह वायरस अपना स्वरूप बदलकर उन वायरस जैसा हो जाएगा, जिनसे केवल मामूली सर्दी-जुकाम होता है.

पत्रिका 'साइंस' में प्रकाशित एक अध्ययन के निष्कर्ष में यह बात कही गई है. अध्ययन में आम सर्दी-जुकाम के लिए जिम्मेदार चार कोरोना वायरस और सार्स-सीओवी-1 को लेकर रिसर्च की गई है. इस विषाणु से संबंधित प्रतिरक्षा विज्ञान और महामारी विज्ञान के डेटा के विश्लेषण से वैज्ञानिकों को सार्स-सीओवी-2 के भविष्य के स्वरूप के संबंध में अनुमान लगाने वाला मॉडल विकसित करने में मदद मिली.

वैज्ञानिकों ने कहा कि आम सर्दी-जुकाम करने वाले कोरोना वायरस पिछले लंबे समय से लोगों को संक्रमित कर रहे हैं. लगभग हर व्यक्ति कम आयु में उनसे संक्रमित हो चुका है. बचपन में हुआ संक्रमण उम्र बढ़ने पर गंभीर बीमारी से रक्षा करता है अध्ययन की लेखिका एवं अमेरिका की इमोरी यूनिवर्सिटी की जेनी लाविने ने कहा कि बचपन में हुआ संक्रमण आयु बढ़ने पर गंभीर बीमारी से रक्षा करता है.

भविष्य में सार्स-सीओवी-2 ऐसा संक्रमण बन सकता है, जिससे बच्चे तीन से पांच वर्ष तक की आयु में ही संक्रमित हो जाएंगे. ऐसा होने पर यह संक्रमण मामूली बन जाएगा. विकसित हो जाएगी रोग प्रतिरोधी क्षमता अध्ययन में कहा गया है कि बचपन में संक्रमित हो जाने के कारण उनमें इसके खिलाफ रोग प्रतिरोधी क्षमता विकसित हो चुकी होगी.

वायरस का यह स्वरूप कितनी तेजी से बदलता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वायरस कितना तेजी से फैलता है और सार्स-सीओवी-2 रोधी टीके किस प्रकार से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने कहा कि कोरोना वायरस संकट अंतिम महामारी नहीं होगा और मानव स्वास्थ्य में सुधार के प्रयास, जलवायु परिवर्तन और पशु कल्याण की चुनौतियों से निपटे बगैर सारे प्रयास बेकार हैं.

Web Title: Coronavirus covid who common cold in future study reveals turns into minor infection after having children

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे