CDC का दावा, विमान में नहीं फैलता वायरस, यात्रा के समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा कोरोना

By भाषा | Published: May 27, 2020 10:26 AM2020-05-27T10:26:43+5:302020-05-27T10:26:43+5:30

अगर आप विमान में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपको कोरोना से बचने के लिए इन दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए

Coronavirus: CDC claim Most viruses, other germs do not spread easily in airlines, airlines guidelines during covid-19 in Hindi | CDC का दावा, विमान में नहीं फैलता वायरस, यात्रा के समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा कोरोना

CDC का दावा, विमान में नहीं फैलता वायरस, यात्रा के समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा कोरोना

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कोविड-19 पर अपने दिशा निर्देशों में कहा कि ज्यादातर विषाणु और अन्य रोगाणु आसानी से विमानों में नहीं फैलते हैं। दिशा निर्देशों में किसी विमान के भीतर दो यात्रियों के बीच में अथवा बीच की सीट को खाली रखकर सामाजिक दूरी का पालन करने की सिफारिश नहीं की गई है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण अमेरिका में हवाई यातायात लगभग ठप हो गया है। सीडीसी ने विदेशों से आ रहे सभी यात्रियों को 14 दिन तक अनिवार्य रूप से पृथक रखने की अनुशंसा की है। 

विमान में आती है साफ हवा
सीडीसी ने हवाई यात्रियों के लिए अपने कोविड-19 दिशा निर्देशों में कहा, ‘‘ज्यादातर विषाणु और अन्य रोगाणु वायु के प्रसार के कारण विमानों पर आसानी से नहीं फैलते। विमान में हवा साफ होकर आती है।’’ हालांकि साथ ही सीडीसी ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौर में हवाई यात्री खतरे से मुक्त नहीं है और उसने अमेरिकियों को जितना संभव हो सके उतना यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। 

हवाईअड्डा टर्मिनलों में है ज्यादा खतरा
उसने कहा, ‘‘हवाई यात्रा में सुरक्षा जांच की कतारों और हवाईअड्डा टर्मिनलों पर खड़ा होना पड़ता है जिससे आप दूसरे लोगों के करीबी संपर्क में आ सकते हैं और बार-बार सतहों को छूते हैं।’’ 

सीडीसी ने कहा, ‘‘खचाखच भरे विमानों में सामाजिक दूरी बरतना मुश्किल है और आपको कुछ घंटों तक दूसरों के करीब (छह फिट से कम दूरी पर) बैठना पड़ता है। इससे आपके कोविड-19 विषाणु के संपर्क में आने का खतरा बढ़ सकता है।’’ 

इन बातों का रखें ध्यान
सीडीसी ने विमानों में सामाजिक दूरी बरतने की सिफारिश करने के बजाय कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एयरलाइनों के पायलटों और चालक दल के सदस्यों द्वारा उठाए जाने वाले कुछ एहतियाती और साफ-सफाई संबंधी कदमों की सलाह दी है। 

सीडीसी ने एयरलाइनों और चालक दल के सदस्यों के लिए सबसे पहले मार्च में दिशा निर्देश जारी किए थे और इसके बाद फिर मई में जारी किए। उसने चालक दल के सदस्यों को ऐसे यात्री की जानकारी सीडीसी को देने के लिए कहा है जिसमें बुखार, लगातार खांसी, सांस लेने में दिक्कत जैसे कोविड-19 के कुछ लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वह अस्वस्थ लग रहा हो। 

चालक दल इन बातों का रखें ध्यान
सीडीसी ने चालक दल के सदस्यों को संक्रमण नियंत्रण दिशा निर्देशों की समीक्षा करने के लिए कहा तथा चालक दल और अन्य की सुरक्षा के लिए कई कदमों की सिफारिश की है। इनमें कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोना खासतौर से बीमार यात्रियों की मदद करने या संक्रमण की आशंका वाली सतहों को छूने के बाद और अगर साबुन तथा पानी उपलब्ध नहीं है तो अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शामिल है। 

इसमें कहा गया है कि एयरलाइनों को केबिन और विमान के चालक दल के सदस्यों को उनके निजी इस्तेमाल के लिए अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराने पर विचार करना चाहिए। सीडीसी के दिशा निर्देशों में विमान के भीतर दो यात्रियों के बीच या बीच की सीट खाली रखकर सामाजिक दूरी बरतने की सिफारिश नहीं की गई लेकिन इसमें यात्रियों और चालक दल के सदस्यों तथा बीमार व्यक्ति के बीच कम से कम संपर्क रखने के लिए कहा गया है। 

सीडीसी ने सिफारिश की है कि अगर विमान में यात्रा के दौरान या उसके बाद बीमारी के लक्षण वाले किसी व्यक्ति की पहचान नहीं होती है तो सीडीसी विमान को साफ करने, कचरे के निस्तारण और पीपीई पहनने के लिए नियमित संचालन प्रक्रिया का पालन किया जाए। 

उसने कहा, ‘‘अगर लक्षण वाले किसी यात्री की पहचान होती है तो साफ-सफाई की नियमित प्रक्रियाओं का पालन किया जाए और साफ-सफाई बढ़ा दी जाए।’’ इसमें कहा गया है कि लक्षण वाले यात्री की सीट की नरम सतहों जैसे कि कपड़े की सीटों, सीट बेल्ट आदि को साफ किया जाए।  

Web Title: Coronavirus: CDC claim Most viruses, other germs do not spread easily in airlines, airlines guidelines during covid-19 in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे