Coronavirus: क्या गर्मी से मर जाएगा कोरोना, चाय या बीयर पीने से खत्म होगा वायरस?, जानें 20 जरूरी सवालों के जवाब

By उस्मान | Published: April 14, 2020 09:57 AM2020-04-14T09:57:35+5:302020-04-14T09:57:35+5:30

इन सवालों के जवाब जानकार आपको कोरोना वायरस से बचने और लड़ने में मदद मिल सकती है

Coronavirus: 20 most common and important question and answer about covid-19 in Hindi | Coronavirus: क्या गर्मी से मर जाएगा कोरोना, चाय या बीयर पीने से खत्म होगा वायरस?, जानें 20 जरूरी सवालों के जवाब

Coronavirus: क्या गर्मी से मर जाएगा कोरोना, चाय या बीयर पीने से खत्म होगा वायरस?, जानें 20 जरूरी सवालों के जवाब

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। दुनियाभर में करीब बीस लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में इससे अब तक करीब दस हजार प्रभावित हुए हैं और साढ़े तीन सौ लोगों की मौत हुई है और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 

कोरोना वायरस कैसे फैलता है, इससे कैसे बचा जा सकता है और इसका क्या इलाज है? यह ऐसे सवाल है जिनका आधा जवाब ही मिला है और वैज्ञानिक अभी भी इसे समझने में लगे हुए हैं। दरअसल कोरोना को लेकर आये दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं, जिन्हें लेकर एक्सपर्ट्स भी हैरान हैं। 

जाहिर है कोरोना वायरस महामारी को लेकर लोगों के मन में भी ढेरों सवाल हैं। देश में कोरोना वायरस को लेकर जारी हेल्पलाइन नंबर पर लोग अपने इन सवालों का जवाब जानना चाहते हैं। हम आपको कोरोना से जुड़े कुछ अहम सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं। इससे आपको इस बीमारी को समझने और बचने में मदद मिल सकती है।

1) क्या गर्मियों में कोरोना वायरस खत्म हो जायेगा?
2) मुझे फ्लू जैसे लक्षण हैं। क्या मुझे कोरोना वायरस है?
3) क्या बाहर के भोजन और मांसाहारी भोजन से बचना चाहिए?
4) क्या धूम्रपान से इस बीमारी से निजात पाने में मुश्किल आती है?
5) क्या फेस मास्क उपयोगी हैं?
6) क्या साबुन सैनिटाइजर से बेहतर है?
7) क्या मेरे परिवार में बुजुर्ग अधिक संवेदनशील हैं?
8) क्या चीन से आने वाले किसी मेल के जरिये कोई संक्रमित हो सकता है?
9) गर्म पानी पीने से वायरस को खत्म किया जा सकता है?
10) क्या अन्य लोगों की तुलना में भारतीयों में कोरोना वायरस से निपटने में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक हैं?
11) क्या दाढ़ी और मूछों वाले लोगों को यह बीमारी होने का खतरा अधिक है?
12) क्या यह सच है कि बीयर पीने से कोरोना वायरस से निपटने में मदद मिल सकती है?
13) क्या एंटीबायोटिक्स कोरोना वायरस को रोकने या उपचार करने में प्रभावी हैं?
14) क्या कोई ऐसी दवाइयां या उपचार हैं जो इसे रोक सकते हैं या ठीक कर सकते हैं?
15) क्या मुझे हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन लेनी चाहिए?
16) क्या शराब पीने से वायरस खत्म हो जाता है?
17) क्या हमें उच्च तापमान वाले बंद कमरे में रहना चाहिए?
18) क्या चाय कोरोना वायरस का इलाज है?
19) यह वायरस क्या है, यह कैसे काम करता है?
20) क्या कोई वैक्सीन दवा या उपचार है? 

यहां मिलेंगे कोरोना वायरस के सभी सवालों के जवाब

इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए आपडब्ल्यूएचओकी वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप भारत सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर स्वास्थ्य मंत्रालय जारी हेल्पलाइन नंबर 23978046 या टोल फ्री नंबर 1075 पर कॉल कर सकते हैं। 

बेंगलुरु स्थित पोर्तिया मेडिकल के चिकित्सा निदेशक विशाल सहगल ने कहा, 'लोगों में कोरोना वायरस को लेकर काफी चिंता और शंकाएं हैं। वे ज्यादातर इस बारे में सोचते हैं कि और क्या सुरक्षा उपायों को अपनाये जाने की आवश्यकता है। यदि उनमें इस तरह लक्षण सामने आते हैं तो वे क्या कर सकते हैं। 

फोर्टिस अस्पताल में फेफड़ा रोग (पल्मोनोलॉजी), विभाग के प्रमुख विवेक नांगिया ने कहा कि लोगों को मेरी सलाह फर्जी व्हाट्सएप संदेशों के आदान-प्रदान से बचने की है और केवल वास्तविक स्रोतों से आने वाली जानकारी पर ही भरोसा करे। ऑनलाइन मंच lybrate.com से जुड़े फेफड़ा रोग विशेषज्ञ हेमंत कालरा ने कहा कि लोगों को संतुलित ढंग से इन सवालों के जवाब देना महत्वपूर्ण है। 

गुड़गांव के पारस अस्पताल में एक डॉक्टर राजेश कुमार ने इस पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को बिना किसी व्यवधान के सुनने की कोशिश करता हूं। मैं कोरोना वायरस के बारे में रोगी के साथ जो कुछ भी साझा करता हूं, मैं उसे उन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करने के लिए कहता हूं।

समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ

Web Title: Coronavirus: 20 most common and important question and answer about covid-19 in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे