Corona virus infection: दिल्ली में कोरोना केस में इजाफा, 689 नए मामले, तीन लोगों की मौत, जानें महाराष्ट्र का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 24, 2023 10:15 PM2023-04-24T22:15:42+5:302023-04-24T22:16:40+5:30

Corona virus infection: दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,34,061 हो गई और तीन मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,600 हो गई है।

Corona virus infection 689 new cases reported in Delhi three people died infection 226 new cases in Maharashtra | Corona virus infection: दिल्ली में कोरोना केस में इजाफा, 689 नए मामले, तीन लोगों की मौत, जानें महाराष्ट्र का हाल

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 मामले सामने आये थे।

Highlightsदिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 मामले सामने आये थे। दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत रही थी।महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,62,120 हो गई।

Corona virus infection: दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 689 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 29.42 प्रतिशत रही। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,34,061 हो गई और तीन मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,600 हो गई है। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 मामले सामने आये थे और दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत रही थी।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नये मामले सामने आये

महाराष्ट्र में सोमवार को पिछले दिन के मुकाबले लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,62,120 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या 1,48,504 पर अपरिवर्तित रही।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 545 नये मामले सामने आये थे और दो लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 505 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 80,07,840 हो गई है। राज्य में सोमवार को नये मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,776 हो गई है।

Web Title: Corona virus infection 689 new cases reported in Delhi three people died infection 226 new cases in Maharashtra

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे