Chandra Grahan 2019: चंद्र ग्रहण का सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर, 10 बातों का रखें ध्यान, बच्चे-महिलाएं सावधान

By उस्मान | Published: July 16, 2019 11:32 AM2019-07-16T11:32:58+5:302019-07-16T11:32:58+5:30

Lunar Eclipse 2019: वैसे चंद्र ग्रहण को कोई भी देख सकता है और इसका आंखों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन गर्भवती महिलाओं और शादीशुदा जोड़ों को जरा होशियार रहना चाहिए.

Chandra Grahan 2019: Tips to watch Lunar Eclipse 2019, ips for pregnant women during chandra grahan, list of Do's and Don'ts or Sutak Kaal, fact and images in Hindi | Chandra Grahan 2019: चंद्र ग्रहण का सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर, 10 बातों का रखें ध्यान, बच्चे-महिलाएं सावधान

फोटो- पिक्साबे

Lunar Eclipse 2019: आज यानी 16 जुलाई की रात को साल का दूसरा चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) लग रहा है। बताया जा रहा है कि 149 सालों बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि चंद्रग्रहण गुरु पूर्णिमा के दिन लग रहा है. भारत में चंद्र ग्रहण रात को 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगा और 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस आंशिक चंद्रग्रहण को अरुणाचल प्रदेश के कुछ दुर्गम उत्तरी पूर्वी हिस्सों को छोड़ पूरे भारत में देखा जा सकेगा। 

Lunar Eclipse 2019: चद्रग्रहण का समय क्या है
चंद्रग्रहण 16 और 17 जुलाई की मध्य रात्रि में शुरू होगा। भारत में चंद्रग्रहण 16 जुलाई की रात 1.31 बजे से शुरू होगा और ग्रहण का मध्य तीन बजे से होगा। साथ ही ग्रहण का मोक्ष 4.30 बजे होगा। इस खंड ग्रास चंद्र ग्रहण की पूर्ण अवधि दो घंटे और 59 मिनट की होगी। भारत में चंद्रमा 17 जुलाई की सुबह 5.25 बजे अस्त होगा। हिंदू मान्यताओं के अनुसार चंद्रग्रहण में 9 घंटे पहले से सूतक लग जाता है। इस लिहाज से चंद्र ग्रहण का सूतक 16 जुलाई को दिन में 4.30 बजे से शुरू हो जाएगा।  

धर्म और पंचांग को मानने वाले इस ग्रहण को गंभीरता से देख रहे हैं। इसका कारण यह है कि इस बार ग्रहण आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को उत्तराषाढ़ा में लग रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इससे ग्रहणकाल में प्रकृति के तौर पर नुकसान हो सकता है। चंद्र ग्रहण के दौरान आपको किसी भी कीमत पर इन कामों से बचना चाहिए...

1) गर्भवती महिलाएं रात को घर से न निकलें और गलती से भी खुली आंखों से चंद्र ग्रहण देखने की कोशिश न करें
2) गर्भवती महिलाएं सूतक काल के दौरान कोई चाकू या नुकीली चीज अपने आसपास न रखें
3) चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ भी चीज बनाने और खाने से बचें
4) इतना ही नहीं सूतक काल के दौरान घर का कोई भी काम करने से बचें
5) गर्भवती महिलाएं चंद्र ग्रहण के बाद स्नान करना न भूलें 
6) अगर आपको कुछ खाना है तो उसमें तुलसी के पत्ते डालकर खाएं, इससे नकारात्मक प्रभावों से बचने में मदद मिलती है
7) इस दौरान अनहोनी के होने की संभावना ज्यादा होती है। ऐसे में पति पत्नी दोनों में से किसी को भी घर से बाहर अकेले न निकलें
8) वैज्ञानिकों की राय में ग्रहण के दौरान संबंध बनाना सेहत और रिश्ते दोनों पर बुरा प्रभाव लाता है। इससे होने वाले बच्चा प्रभावित हो सकता है
9) चंद्रग्रहण के दौरान वौज्ञानिक दृष्टि से भी कुछ खाना-पीना नहीं चाहिए। वातावरण की हानिकारक तरंगें खाने को दूषित कर देती हैं
10) खुद को चोट से बचाएं, ऐसा माना जाता है कि कोई हल्का कट या चोट प्रभावित हिस्से पर जिंदगीभर के लिए निशान छोड़ सकती है

Web Title: Chandra Grahan 2019: Tips to watch Lunar Eclipse 2019, ips for pregnant women during chandra grahan, list of Do's and Don'ts or Sutak Kaal, fact and images in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे