इस बीमारी की वजह से हो गई मनोहर पर्रिकर की अजीब हालत, किसी भी उम्र में हो सकती है, इन 9 लक्षणों से पहचानें

By उस्मान | Published: January 28, 2019 03:14 PM2019-01-28T15:14:52+5:302019-01-28T15:14:52+5:30

अग्नाशय कैंसर (pancreatic cancer) से पीड़ित गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का इलाज चल रहा है। हाल में वो गोवा में एक पुल का उद्घाटन करते दिखे। इस दौरान सीएम के नाक में मेडिकल ट्यूब लगी हुई थी।

causes sign symptoms treatment precaution of pancreatic cancer that ails manohar parrikar | इस बीमारी की वजह से हो गई मनोहर पर्रिकर की अजीब हालत, किसी भी उम्र में हो सकती है, इन 9 लक्षणों से पहचानें

फोटो- पिक्साबे

अग्नाशय कैंसर (pancreatic cancer) से पीड़ित गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का इलाज चल रहा है। हाल में वो गोवा में एक पुल का उद्घाटन करते दिखे। इस दौरान सीएम के नाक में मेडिकल ट्यूब लगी हुई थी। पर्रिकर को पिछले साल फरवरी में इस बीमारी का पता चला था और वो इलाज के लिए कैंसर पहुंच गए थे। वहां से आने के बाद उनका एम्स में उपचार चल रहा है। चलिए जानते हैं कि उन्हें क्या बीमारी हुई है। 

अग्नाशय और अग्नाशय कैंसर pancreatic cancer क्या है?  
दिल्ली के मेट्रो कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर एक्सपर्ट आरके चौधरी के अनुसार, इंसान के शरीर में मौजूद अग्नाशय यानी पैनक्रियाज (Pancreas) पाचन तंत्र का एक प्रमुख अंग है। यह अंग खाने को पचाने में मदद करता है। यह खाने को आसानी से पचाने के लिए जिम्‍मेदार हार्मोन और एंजाइम का स्राव करता है। अग्‍नाशय एक 6-10 इंच लंबी ग्रंथि है जो आमाशय के पीछे पेट में पाई जाती है। दुनिया भर में अग्नाशय कैंसर (pancreatic cancer) की संभावना और खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अग्नाशय में कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर होने पर गड़बड़ी पैदा होने लगती हैं जिसके चलते इसमें कैंसर वाले ट्यूमर बन जाता है। 



 

अग्नाशय कैंसर pancreatic cancer के लक्षण
- पेट और पीठ में दर्द
- पीलिया
- अचानक वजन कम होना
- भूख नहीं लगना
- जी मिचलाना और उल्टी आना
- पेशाब का रंग बदलना
- चिकना या हल्के रंग वाला मल आना
- बेवजह पेट फूलना
- ब्लड शुगर बढ़ना

अग्नाशय कैंसर pancreatic cancer के कारण
अग्नाशय कैंसर के सही कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है।  एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह कैंसर तब होता है, जब अग्नाशय में कोशिकाएं अपने डीएनए को नुकसान पहुंचाती हैं। इनके बढ़ने से ट्यूमर बनता है और इसकी कोशिकाएं शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैलने लगती हैं। 

अग्नाशय कैंसर pancreatic cancer से बचने के उपाय
स्मोकिंग से बचें- स्मोकिंग से आपके इस अंग पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यही वजह है कि डॉक्टर स्मोकिंग और अल्कोहल से बचने की सलाह देते हैं। आपको हर साल में इससे बचना चाहिये। 

स्वस्थ वजन बनाये रखें
कम वजन वाले अपने वजन को स्वस्थ बनाएं और अधिक वजन वाले कम करें। इसके लिए बेहतर डाइट और एक्सरसाइज का सहारा लें। फल, सब्जियां, साबुत अनाज जैसी चीजों से आपको फायद हो सकता है। 

Web Title: causes sign symptoms treatment precaution of pancreatic cancer that ails manohar parrikar

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे