हेल्थ के लिए सही नहीं है कैंसर की दवाएं, हो सकती है दिल से जुड़ी समस्या, अध्ययन में हुआ खुलासा
By आजाद खान | Published: May 1, 2023 11:50 AM2023-05-01T11:50:27+5:302023-05-01T12:15:24+5:30
इस अध्ययन में यह पाया गया है कि कैंसर वाले मरीजों के खून में एक प्रोटीन मौजूद होता है जो दिल की बीमारी का कारण बनता है। ऐसे में शोधकर्ताओं ने 33 ऐसे प्रोटीन की खोज की है जिसके कारण हृदय रोगों का खतरा बढ़ा सकता है।

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो
Health News: हाल में हुए एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाएं हमारे हेल्थ पर बुरा असर डाल सकती है और इससे हमारे दिल को भी नुकसान पहुंच सकता है। स्टडी में यह पाया गया है कि कैंसर के कुछ उपचार हमारे दिल पर असर डाल सकते है और इससे हृदय को नुकसान पहुंच सकता है।
इस अध्ययन में एक प्रोटीन का पता लगाया गया है लोगों द्वारा कैंसर के दवाओं के इस्तेमाल में पाया गया है। बताया जा रहा है कि ये प्रोटीन दिल की समस्या को और बढ़ा सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले कैंसर जैसी गंभीरी बीमारी का कोई इलाज नहीं था जिस कारण हजारों लोगों ने अपनी जान गवाईं है, लेकिन मेडिकल साइंस की तरक्की के बाद इस का भी इलाज ढूंढा गया है और आज इसका इलाज भी हो रहा है।
स्टडी में क्या खुलासा हुआ है
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के एक अध्ययन के अनुसार, कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवाओं से गंभीर हेल्थ समस्या हो रही है जिससे दिल का दौड़ा पड़ने जैसी स्थिति पैदा हो रही है। ऐसे में इस स्थिति को कार्डियोटॉक्सिसिटी (cardiotoxicity) कहा जाता है। स्टडी में यह पाया गया है कि कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवाएं हमारे दिल की पंपिग की क्षमता को काफी प्रभावित कर रही है जिससे आप में कभी-कभी दिल का दौरा पड़ रहा है।
साइंस एडवांसेज जर्नल में एक अध्ययन को प्रकाशित किया गया है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं में एक प्रोटीन पाया जाता है जिससे हमारे सेहत को हानि पहुंचता है और दिल की बीमारी जैसे समस्या पैदा होती है। शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में यह पाया है कि ऐसे 33 प्रोटीन है जो कैंसर से पीड़ित मरीजों के खून पाए जाते है जो दिल से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बनते है। इन समस्याओं में अलग-अलग प्रकार के हार्ट फेलियर और आलिंद फिब्रिलेशन (एक असामान्य हृदय गति जो स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ाता है) शामिल हैं।
अध्ययन पर क्या बोले जानकार
मामले में बोलते हुए ब्रिटिश हार्ट फ़ाउंडेशन के चिकित्सा निदेशक प्रोफेसर सर नीलेश समानी ने कहा है कि "हालांकि कैंसर के इलाज में प्रगति हुई है, लेकिन इन दवाओं से दिल को नुकसान पहुंचने का एक परिणाम सामने आया है। यह शोध सुरक्षित और अधिक रिफाइन्ड दवाओं के विकास की ओर इशारा करता है ताकि एक दिन कैंसर के उपचार के बाद हृदय की समस्याओं के विकास के बारे में चिंता अतीत की बात हो।"