क्या दूध या जूस के साथ कोई भी दवाई ली जा सकती है? जानें इस तरीके से दवा लेने पर क्या कहते है जानकार

By आजाद खान | Published: February 14, 2023 06:28 PM2023-02-14T18:28:25+5:302023-02-15T07:23:02+5:30

एक्सपर्ट्स की अगर माने तो दूध में अच्छी मात्रा में कैल्‍शि‍यम पाई जाती है जो आपके शरीर में दवा का असर को कम कर देता है। ऐसे में वे इससे बचने की ही सलाह दी जाती है।

Can any medicine be taken with milk or juice Learn what experts say on taking medicine in this way | क्या दूध या जूस के साथ कोई भी दवाई ली जा सकती है? जानें इस तरीके से दवा लेने पर क्या कहते है जानकार

फोटो सोर्स: WikiPedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Oat_milk_glass_and_bottles.jpg/https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Antacid-L478.jpg)

Highlightsआमतौर पर लोग दूध या जूस के साथ दवा लेना काफी पसंद करते है। यह आदत बुजुर्गों में ज्यादा पाई गई है। ऐसे में इसे लेकर जानकारों की अलग ही राय है।

Medicine With Milk or Juice: देश में कई ऐसे लोग है जो दूध या जूस के साथ दवा लेना काफी पसंद करते है। ऐसा बुजुर्ग लोग ज्यादा करते है और ऐसा करने में उन्हें लगता है कि इससे उन्हें ज्यादा फायदा होगा। 

लेकिन जानकार कहते है कि दवा को किसी अन्य चीज के साथ नहीं लेना चाहिए बल्कि केवल पानी के साथ ही उसे खाना चाहिए। ऐसे में दवा को लेकर क्या कहना है जानकारों का और आखिर क्यों वो मना करते है दवा को किसी जूस या दूध के साथ लेने से, आइए जान लेते है। 

दवा को दूध से लेने पर क्या कहते है जानकार

मामले में जर्मन एसोसिएशन ऑफ फार्मासिस्‍ट की प्रवक्‍ता उर्सुला सेलरबर्ग ने अपने एक रिपोर्ट में कहा है कि जो लोग दूध के साथ दवा लेते है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। दोनों चीजों को एक साथ लेने पर इसका नुकसान ही होता है नाकि कोई शरीर को कोई फायदा पहुंचता है। 

उनके अनुसार, जब कोई दूध के साथ दवा लेता है तो दूध में मौजूद कैल्‍शि‍यम दवा में मिलाई गई ड्रग को आपके खून में मिलने से रोक सकता है। इस कारण आप में दवा का असर तो नहीं पहुंचता है, उल्टा इसके इस्तेमाल से आपके शरीर में अन्य परेशानियां बढ़ जाती है जैसे पेट की समस्या आदि। 

जूस के साथ भी नहीं लेनी चाहिए कोई दवाई

उर्सुला सेलरबर्ग दूध के साथ किसी जूस के भी लेने से परहेज करने को कहती है। उनके मुताबिक, जब कोई जूस के साथ दवा लेता है तो ये जूस उसके शरीर में जाकर एक ऐसे इंजाइम पर रोक लगा देती है जो आपके शरीर में दवा को घुलने में मदद करता है। यही कारण है कि जानकार दवा को केवल पानी से ही लेने की सलाह देते है। 

ऐसे तो किसी भी दवा को दूध और जूस के साथ नहीं लेना चाहिए। लेकिन इसके बावजूद भी अगर कोई दवा को जूस या दूध से लेना चाहता है तो उसे एंटीबायोटिक दवाओं को नहीं लेना चाहिए। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: Can any medicine be taken with milk or juice Learn what experts say on taking medicine in this way

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे