भूलकर भी गलत टाइम पर न खायें ये 5 चीजें, वरना एक दिन डॉक्टर भी बोल देगा 'आई एम सॉरी'

By उस्मान | Published: July 16, 2019 04:54 PM2019-07-16T16:54:40+5:302019-07-16T16:54:40+5:30

Best Diet Tips: अगर आप एक अच्छी डाइट लेने के बावजूद थकान, कमजोरी, शरीर का विकास नहीं होना, खून की कमी और जल्दी-जल्दी बीमार होना जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके खानेपीने की टाइमिंग बहुत गड़बड़ है।

Best Diet Tips: foods that eat at the wrong time can cause obesity, constipation, piles, diarrhea, cancer, diabetes and more health problems in hindi | भूलकर भी गलत टाइम पर न खायें ये 5 चीजें, वरना एक दिन डॉक्टर भी बोल देगा 'आई एम सॉरी'

भूलकर भी गलत टाइम पर न खायें ये 5 चीजें, वरना एक दिन डॉक्टर भी बोल देगा 'आई एम सॉरी'

स्वस्थ और लंबे जीवन के लिए बेहतर खानपान बहुत जरूरी है। लेकिन उससे कहीं ज्यादा खानेपीने का समय महत्वपूर्ण है। एक्सपर्ट मानते हैं कि सही समय पर खाई गई चीज आपको लंबे समय तक फायदा देती हैं। अगर आप एक अच्छी डाइट लेने के बावजूद थकान, कमजोरी, शरीर का विकास नहीं होना, खून की कमी और जल्दी-जल्दी बीमार होना जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके खानेपीने की टाइमिंग बहुत गड़बड़ है।

उदाहरण के लिए, गलत समय पर सेब और केले से जैसे फल भी आपको नुकसान देते हैं। ये चीजें वास्तव में आपके पाचन में सुधार के बजाय आंत्र की समस्या पैदा करती हैं। हम आपको कुछ ऐसी ही हेल्दी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें गलत समय पर खाने आप बीमारीयों से घिर सकते हैं।

केला
अधिकतर लोग केला सुबह के समय खाना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि खाली पेट केला खाने से आपका ऊर्जा का स्तर कम हो सकता है। बेशक केला खाने से आपको तुरंत ऊर्जा मिलती है लेकिन कुछ घंटों के बाद, आप फिर से थका हुआ और भूखा महसूस कर सकते हैं। इतना ही इस समय केला खाने से आईबीएस और डायरिया से पीड़ित लोगों को ज्यादा खतरा हो सकता है। 

कॉफ़ी 
कुछ लोग सुबह उठते ही कॉफ़ी पीना पसंद करते हैं। आपकी यह आदत धीरे-धीरे आपको खतरे में डाल सकती है। कई रिसर्च में बताया गया है कि नाश्ते से पहले खाली पेट कॉफ़ी पीने से शरीर कैफीन का आदि हो जाता है। जागने के बाद पहले घंटे में, आपका शरीर कोर्टिसोल का उत्पादन करता है और कॉफ़ी पीने से इसकी प्रक्रिया बाधित होती है। 

चावल
लंच और डिनर में चावल खाना भला किसे पसंद नहीं है। चावल में कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो पचने में लंबा समय लेते हैं। यह एक अच्छी बात है, क्योंकि यह आपको लंबे समय तक ऊर्जावान बनाए रखता है। लेकिन चावल में कैलोरी की मात्रा भी अधिक होती है जिससे वजन बढ़ने का भी सबसे ज्यादा खतरा होता है। खासकर रात में ज्यादा चावल खाने से मोटापे का अधिक खतरा बना रहता है। 

दूध
कुछ लोग अपने दिन की शुरुआत एक गिलास दूध पीकर करते हैं। लेकिन एक्सपर्ट मानते हैं कि यह आदत बचपन के लिए तो सही है लेकिन जवानी में यह मुसीबत बन सकती है। दूध को पचाने में देरी लगती है और इस लिहाज से सुबह दूसरी चीजों के साथ दूध पीने से आपको हीटबर्न या पेटदर्द की समस्या हो सकती है। इसलिए आपको रात को सोने से पहले दूध पीना चाहिए। 

मीट
मांस प्रोटीन और बी विटामिन का एक बड़ा स्रोत है, लेकिन यह पाचन तंत्र पर अत्यधिक भार डाल सकता है। इसीलिए रात को मांस खाने से बचना चाहिए। सोने से कम से कम 3 घंटे पहले आप दुबला मांस खा सकते हैं। क्योंकि यह तृप्ति प्रदान करता है और इसमें अधिक मात्रा में कैलोरी नहीं होती है जिससे वजन बढ़ सके। प्रोटीन के लिए आपको दिन में मीट का सेवन करना चाहिए। 

Web Title: Best Diet Tips: foods that eat at the wrong time can cause obesity, constipation, piles, diarrhea, cancer, diabetes and more health problems in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे