आयुष्मान भारत योजना : 5 लाख का फ्री इलाज देने वाली इस योजना में ऐसे चेक करें अपना नाम

By उस्मान | Published: September 24, 2018 03:00 PM2018-09-24T15:00:41+5:302018-09-24T15:00:41+5:30

इस योजना की घोषणा होते ही बहुत से लोग इंटरनेट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या फॉर्म भरने के तरीके सर्च करने लगे हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है।

Ayushman Bharat Yojana: How to check online status, process, & apply for Ayushman Bharat Yojana launched by central goverment | आयुष्मान भारत योजना : 5 लाख का फ्री इलाज देने वाली इस योजना में ऐसे चेक करें अपना नाम

फोटो- सोशल मीडिया

'आयुष्मान भारत योजना' Ayushman Bharat Yojana की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी है और भारत के लोग इस योजना का 25 सितंबर, 2018 से लाभ उठा सकेंगे। केंद्र सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य इस योजना के दायरे में आने वाले लोगों को पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर देना है। बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि वो इस योजना के दायरे में आते हैं या नहीं। हम आपको इस योजना से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब दे रहे हैं ताकि आपको इसका फायदा उठाने में आसानी रहे। 

'आयुष्मान भारत योजना' क्या है? 
आयुष्मान भारत योजना एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना में 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा। यानी प्रत्येक परिवार के सदस्य को इलाज के लिए हर साल पांच लाख रुपये तक की बीमा सहायता दी जाएगी। इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बताया जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती यानी 25 सितंबर से यह योजना देश के 445 जिलों में लागू हो जाएगी।

क्या इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन है?   
इस योजना की घोषणा होते ही बहुत से लोग इंटरनेट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या फॉर्म भरने के तरीके सर्च करने लगे हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। आपको बता दें कि इस साल आम बजट में इस योजना की घोषणा होने के बाद कई समूहों ने फर्जी तरीके से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है जिसका उद्देश्य साफ तौर पर लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे कमाना है।    

किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ? 
आर्थिक जाति जनगणना 2011 के अंतर्गत आने वाले सभी बीपीएल परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों की आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर एक लिस्ट तैयार की है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं तो आप इस योजना को संचालित करने वाली नैशनल हेल्थ एजेंसी (NHA)की वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर अपना नाम जान सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन अपना नाम चेक नहीं कर पा रहे हैं, तो घबराएं नहीं। कुछ दिनों में डिपार्टमेंट योग्य परिवारों को लेटर भेजेगा। 

अगर वेबसाइट पर नाम नहीं आ रहा तो क्या करें? 
अगर इस योजा की वेबसाइट पर आपका नाम नहीं दिख रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप नजदीकी सरकारी या योजना में शामिल निजी अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं। यहां आपकी मदद के लिए सरकार ने आयुष्मान मित्र/आरोग्य मित्र तैनात किये हैं। उनसे योजना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी ली जा सकती है।

Web Title: Ayushman Bharat Yojana: How to check online status, process, & apply for Ayushman Bharat Yojana launched by central goverment

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे