अरुण जेटली की हालत जस की तस, 13 दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, पढ़ें पूरी हेल्थ रिपोर्ट

By उस्मान | Published: August 23, 2019 10:44 AM2019-08-23T10:44:30+5:302019-08-23T10:44:30+5:30

Arun Jaitley Health News Updates: अरुण जेटली को एम्स में एडमिट हुए 13 दिन हो गए हैं लेकिन उनकी हालत में अभी तक सुधार की खबर नहीं है.

Arun Jaitley Health News Updates: Arun Jaitley continue on life support system ECMO, IABP in AIIMS, Jaitley disease cancer, tissue-sarcoma causes, symptoms and treatment in Hindi | अरुण जेटली की हालत जस की तस, 13 दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, पढ़ें पूरी हेल्थ रिपोर्ट

अरुण जेटली की हालत जस की तस, 13 दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, पढ़ें पूरी हेल्थ रिपोर्ट

Highlightsजेटली जेटली को ECMO, IABP सपॉर्ट पर रखा गया है, ताकि वह सांस ले सकेंउनकी सेहत को लेकर अभी तक कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुआतमाम पार्टियों के बड़े नेता उनका हालचाल लेने एम्स पहुंच रहे हैं

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत जस की तस बनी हुई है। 9 अगस्त को उन्हें सांस लेने में तकलीफ की वजह से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा है। जेटली जेटली को ECMO, IABP सपॉर्ट पर रखा गया है, ताकि वह सांस ले सकें। 

जेटली को अस्पताल में एडमिट हुए आज 13 दिन हो गए हैं और उनकी हालत अभी भी काफी गंभीर बताई जा रही है। उनकी सेहत को लेकर अभी तक कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुआ है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम पार्टियों के बड़े नेता उनका हालचाल लेने एम्स पहुंच रहे हैं। 

ECMO, IABP सपॉर्ट पर कितनी दिन रह सकते हैं जेटली
ईसीएमओ एक लाइफ सपोर्ट सिस्टम है, जो शरीर को उस समय ऑक्सीजन सप्लाई करने में मदद करता है, जब मरीज़ के फेफड़े या दिल यह काम नहीं कर पा रहे हों। इस मशीन के प्रयोग के लिए शरीर की एक नस में से खून को निकालकर उसे ऑक्सीजेनेटर मशीन से जोड़ दिया जाता है, जिससे खून दिल तथा फेफड़ों का बाईपास कर प्रवाहित होता रहता है। यह मशीन न केवल शरीर में रक्त के बहाव को बनाने का काम करती है बल्कि उसे जरूरी ऑक्सीजन भी मुहैया कराती है। 

वेबएमडी के अनुसार, ईसीएमओ आमतौर पर तब तक जारी रखा जाता है जब तक हृदय या फेफड़ों की समस्या में सुधार नहीं हो जाता है। यह कोर्स लगभग पांच दिनों का होता है, लेकिन कुछ मामलों मरीज को ईसीएमओ पर 25 से 30 दिनों तक रखा जा सकता है। 

लंबे समय से बीमार चल रहे हैं जेटली
जेटली कई स्वास्थ्य स्थितियों से पीड़ित हैं, जिनमें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर शामिल हैं। अतिरिक्त वजन कम करने के लिए उन्होंने सितंबर 2014 में बेरिएट्रिक सर्जरी कराई। उन्होंने मई 2018 में एक किडनी ट्रांसप्लांट भी कराया था।

उनके बायें पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया है जिसकी सर्जरी के लिए जेटली इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे। वो सितंबर 2014 में डायबिटीज मैनेज के लिए गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। इसके अलावा वो साल 2005 में हार्ट सर्जरी भी करा चुके हैं।

Web Title: Arun Jaitley Health News Updates: Arun Jaitley continue on life support system ECMO, IABP in AIIMS, Jaitley disease cancer, tissue-sarcoma causes, symptoms and treatment in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे