सावधान! हल्के में न लें थकान, बदन दर्द, सूखी खांसी जैसे ये 10 लक्षण, अगर दिखें तो तुरंत कराएं HIV टेस्ट

By उस्मान | Published: February 20, 2020 01:58 PM2020-02-20T13:58:42+5:302020-02-20T13:58:42+5:30

यह वायरस इम्युनिटी सिस्टम को इतना कमजोर कर देता है कि वो किसी भी तरह के संक्रमण का सामना नहीं कर पाता है

Aids HIV early signs and symptoms in men and women, hiv world statistics, causes and prevention tips in Hindi | सावधान! हल्के में न लें थकान, बदन दर्द, सूखी खांसी जैसे ये 10 लक्षण, अगर दिखें तो तुरंत कराएं HIV टेस्ट

एचआईवी के लक्षण

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, एचआईवी/एड्स दुनिया में सबसे बड़े स्वास्थ्य खतरों में एक है। इस खतरनाक बीमारी ने अब तक लगभग 35 मिलियन लोग मारे गए हैं और 37 मिलियन से से अधिक लोग प्रभावित हैं।

यह वायरस इम्युनिटी सिस्टम को इतना कमजोर कर देता है कि वो किसी भी तरह के संक्रमण का सामना नहीं कर पाता है और व्यक्ति धीरे-धीरे विभिन्न बीमारियों का शिकार होता चला जाता है। महिलाओं और बच्चों में इसके लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। 

यह बिमारी असुरक्षित यौन संबंध, दूषित खून एवं इस्तेमाल की हुई सिरिंज से फैलती है। इसे रोकने के लिए सुरक्षित यौन संबंध का प्रयास कुछ हद तक सही साबित हो सकता है। एचआईवी के शुरूआती चरण में इसका पता नहीं चल पाता है।

हालांकि कुछ लक्षणों को पहचानकर समय पर टेस्ट कराने से इलाज में काफी हद तक मदद मिल सकती है। इसलिए अगर आपको लंबे समय से नीचे बताये गए लक्षण महसूस होते हैं, तो आपको तुरंत एचआईवी टेस्ट कराना चाहिए। 

1) लंबे समय से बुखार
सामान्‍यत: बुखार एक आम समस्‍या है और एक या दो दिन में उतर जाता है। लेकिन अगर यह बीमारी लंबे समय तक आपको जकड़ कर रखे, तो हो सकता है आपको एचआईवी हो क्‍योंकि बुखार होना एचआईवी संक्रमण का एक बड़ा लक्षण है। इसलिए लंबे समय से बुखार है, तो आप तुरंत ही डॉक्‍टर से संपर्क करें।

2) हमेशा थकान महसूस होना
बता दें कि एचआईवी के विषाणु शरीर की कार्यक्षमता पर बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं। यही वजह है कि लोग अक्‍सर थकान महसूस करने लगते है और किसी काम को शुरू करने से पहले ही थक जाते हैं। अगर ऐसा है, तो सावधान हो जाएं।

3) मांसपेशियों में जकड़न
एचआईवी पीड़ित व्‍यक्ति को हमेशा महसूस होगा कि उसके शरीर की मांसपेशियों में जकड़न हो रही है। वो हमेशा बेचैनी महसूस करता है। अगर आप भी अक्‍सर इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो बिना देरी किये डॉक्टर के पास जाएं।

4) सिरदर्द और गले की खराश
एचआईवी संक्रमित व्‍यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। यही कारण है कि संक्रमित व्यक्ति हमेशा सिरदर्द एवं गले में खराश जैसी समस्याओं से हमेशा जूझता हुआ दिखाई देता है।

5) त्वचा पर खुजली व दाग धब्बे
ऐसा माना जाता है कि त्वचा सेहत के बारे में बहुत कुछ बता सकती है। एचआईवी संक्रमण होने पर आपकी त्वचा भी इसकी चेतावनी देती है एवं चमड़ी पर खुजली के साथ-साथ दाग-धब्बे उभर आते हैं।

6) वजन कम होना
एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के वजन में भारी मात्रा में गिरावट भी देखी जाती है। अगर बेहतर डाइट लेने के बावजूद आपके वजन में लगातार गिरावट हो रही है, तो सचेत हो जाएं।

7) सूखी खांसी और रात में पसीना आना
हमेशा गले में सूखे कफ की शिकायत भी एचआईवी की ओर इशारा करती है। इसी तरह एचआईवी संक्रमित व्‍यक्ति रातें करवटें बदलने में ही गुजार देता है एवं दम घुटने व बेचैनी होने की वजह से नींद भी उससे कोसो दूर ही रहती है।

8) पीले नाखून और एकाग्रता में कमी
एचआईवी का शिकार होने पर आपके नाखून भी जवाब दे बैठते हैं और उनमें पीलापन आने लगता है। एक बीमार शरीर की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी एकाग्रता में भारी कमी। इंसान चाह कर भी अपने काम या पढ़ाई में पूरा ध्यान नहीं लगा पाता है।

Web Title: Aids HIV early signs and symptoms in men and women, hiv world statistics, causes and prevention tips in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे