OMG! क्या है यह बीमारी जिसके इलाज के लिए अस्पताल को रोजाना 3 लाख रुपये दे रहा है ये मरीज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2019 06:32 PM2019-03-25T18:32:58+5:302019-03-25T18:32:58+5:30

दुबई में इलाज करा रहा एक भारतीय मरीज पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती है और उसका बिल अब तक 18 लाख रुपये हो गया है.

A Indian patient giving 3 lakh per day to Dubai hospital for treatment, know about his disease | OMG! क्या है यह बीमारी जिसके इलाज के लिए अस्पताल को रोजाना 3 लाख रुपये दे रहा है ये मरीज

OMG! क्या है यह बीमारी जिसके इलाज के लिए अस्पताल को रोजाना 3 लाख रुपये दे रहा है ये मरीज

दुबई में अपने बेटे के पास गए पंजाब के एक शख्स को फेफड़ों का संक्रमण हो गया है और उनका इलाज का बिल लाखों रुपये में है। पंजाब के रहने वाले 66 साल के सुरेंद्र नाथ खन्ना ने यहां अपनी पत्नी के साथ पहुंचने के बाद अगले दिन यानी 15 मार्च को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की।

उनके बेटे अनुभव के पास अपने माता-पिता के लिए कोई यात्रा या चिकित्सा बीमा नहीं है और वह अपने पिता के इलाज पर प्रतिदिन 300,000 रुपये खर्च कर रहा है। उनका अब तक बिना भुगतान किया गया बिल 18,00,000 रुपये है।

खलीज टाइम्स अखबार ने अनुभव के हवाले से खबर दी है, 'जब मेरे माता-पिता यहां पहुंचे तो मेरे पिता को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हो रही थी, लेकिन बीमारी का कोई लक्षण नहीं था। सुबह में उन्हें सांस लेने में बहुत परेशानी हो रही थी तो हमने एम्बुलेंस बुलाई।'  

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने फेफड़ो में गंभीर संक्रमण का पता लगाया है। यूएई में भारत के कार्यवाहक महावाणिज्य दूत और चांसरी प्रमुख नीरज अग्रवाल ने समुदाय से परिवार की मदद के लिए आगे आने का अनुरोध किया।

Web Title: A Indian patient giving 3 lakh per day to Dubai hospital for treatment, know about his disease

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे