विश्व कप क्वॉलिफायर 2022: भारत का दमदार प्रदर्शन, एशियाई चैंपियन कतर को ड्रॉ पर रोका

By भाषा | Published: September 11, 2019 09:18 AM2019-09-11T09:18:08+5:302019-09-11T09:18:08+5:30

World Cup 2022 Qualifiers: सुनील छेत्री के बिना खेल रही भारतीय फुटबॉल टीम ने वर्ल्ड कप 2022 क्वॉलिफायर में एशियाई चैंपियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया

World Cup 2022 Qualifiers: India hold Qatar to goal-less draw, Gurpreet Singh Sandhu shines | विश्व कप क्वॉलिफायर 2022: भारत का दमदार प्रदर्शन, एशियाई चैंपियन कतर को ड्रॉ पर रोका

भारतीय फुटबॉल टीम ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में कतर को ड्रॉ पर रोका

Highlightsभारत ने वर्ल्ड कप 2022 क्वॉलिफायर में कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोकासुनील छेत्री के बिना खेल रही भारतीय टीम के लिए गोलकीपर गुरप्रीत संधू बने स्टार

दोहा, 11 सितंबर: पहले मैच में ओमान के हाथों दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारतीय फुटबॉल टीम ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए एशियाई कप विजेता कतर को फीफा विश्व कप के यहां मंगलवार को हुए वर्ल्ड कप 2022 क्वॉलिफायर मैच में ड्रॉ पर रोक दिया।

बुखार से पीड़ित अपने तिलिस्मी कप्तान सुनील छेत्री के बिना मैदान में उतरे भारतीय फुटबॉलरों ने जनवरी में एशियाई कप जीतने वाले कतर को कोई गोल नहीं करने दिया। पूरे मैच में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू सितारा बनकर चमके और ग्रुप ई के मुकाबले में उन्होंने कतर को गोल नहीं करने दिया। ताजा फीफा रैंकिंग में 103 नंबर पर काबिज भारत ने विश्व में 62वें नंबर की टीम कतर को उसके ही मैदान में ड्रॉ पर रोक दिया।

इसमें कोई शक नहीं कि हालिया कुछ समय में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ परिणाम हैं। इससे पहले गुवाहाटी में पांच सितंबर को भारत को ओमान ने एक के मुकाबले दो गोल से हराया था। कतर के साथ मुकाबले के बाद अब भारत को एक अंक मिला है जबकि कतर के पास चार अंक हैं क्योंकि उसने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6-0 से धूल चटाई थी।

दोनों टीमों के बीच पिछला आधिकारिक मैच सितंबर 2007 में विश्व कप क्वॉलिफायर में खेला गया जिसमें कतर ने भारत को 6-0 से हराया था। 

Web Title: World Cup 2022 Qualifiers: India hold Qatar to goal-less draw, Gurpreet Singh Sandhu shines

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे