फुटबॉल: U-20 COTIF कप में भारत की ऐतिहासिक जीत, 6 बार के वर्ल्ड चैम्पियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

By भाषा | Published: August 6, 2018 12:53 PM2018-08-06T12:53:42+5:302018-08-06T12:55:06+5:30

भारत को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि अनिकेत जाधव को 54वें मिनट में लालकार्ड दिखाया गया था।

u 20 cotif cup india historic win as team defeats argentina by 2 1 | फुटबॉल: U-20 COTIF कप में भारत की ऐतिहासिक जीत, 6 बार के वर्ल्ड चैम्पियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

भारत अंडर-20 टीम की अर्जेंटीना पर जीत (फोटो- ट्विटर)

वालेंशिया (स्पेन), 6 अगस्त: भारतीय अंडर 20 टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 खिलाड़ियों तक सिमटने के बावजूद कोटिफ कप फुटबाल टूर्नामेंट में पारंपरिक दिग्गज अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया।  भारत के लिये दीपक टांगड़ी ने चौथे और अनवर अली ने 68वें मिनट में गोल किये। भारत ने छह बार की अंडर 20 विश्व चैम्पियन टीम को हराया जिसके कोच 2006 के विश्व कप खिलाड़ी लियोनेल स्कालोनी और पूर्व स्टार मिडफील्डर पाब्लो ऐमार हैं।

फ्लायड पिंटो की भारतीय टीम मर्शिया से 0-2 और मौरिशानिया से 0-3 से हार गई थी। पिछले मैच में उसने वेनेजुएला से गोलरहित ड्रा खेला।  पिंटो ने मैच के बाद से कहा, 'इस जीत से भारतीय फुटबॉल को विश्व स्तर पर और सम्मान मिलेगा। इससे हमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ नियमित तौर पर और खेलने के मौके मिलेंगे।' 


टांगड़ी ने एन मीताइ के कॉर्नर शॉट पर गेंद को लपकते हुए हेडर पर पहला गोल किया। इसके बाद भारत ने काफी आक्रामक खेल दिखाया। दूसरे हाफ की शुरूआत में ही अली ने कप्तान अमरजीत सिंह के पास पर मूव बनाया लेकिन उसे गोल में नहीं बदल सके। भारत को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि अनिकेत जाधव को 54वें मिनट में लालकार्ड दिखाया गया था। अर्जेंटीना ने आखिरी मिनटों में एकमात्र गोल किया। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: u 20 cotif cup india historic win as team defeats argentina by 2 1

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AIFFएआईएफएफ