ब्राजील के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब फ्लेमिंगो में लगी आग, 10 युवा फुटबॉलरों की मौत

By भाषा | Published: February 8, 2019 07:05 PM2019-02-08T19:05:16+5:302019-02-08T19:05:16+5:30

Flamengo football club: ब्राजील के चर्चित फ्लेमिंगो फुटबॉल क्लब के प्रशिक्षण परिसर में लगी आग से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है

Ten Dead in fire at Flamengo football club training ground in Brazil | ब्राजील के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब फ्लेमिंगो में लगी आग, 10 युवा फुटबॉलरों की मौत

ब्राजील के फ्लेमिंगो फुटबॉल क्लब में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रियो डि जेनेरो, 08 फरवरी: ब्राजील के मशहूर फुटबाल क्लब फ्लेमिंगो के प्रशिक्षण परिसर में शुक्रवार को लगी आग में कम से कम 10 युवा फुटबॉलरों की मौत हो गई।

टीवी ग्लोबो ने बताया कि रियो दि जेनेरो में तड़के लगी आग से एक इमारत को नुकसान पहुंचा जिसमें 14 से 17 वर्ष के युवा खिलाड़ी रहते हैं। 

आग पर काबू पा लिया गया है।  न्यूज वेबसाइट जी1 ने बताया कि आग रियो के वरगेम ग्रांदे जिले में तड़के पांच बजे लगी।

ब्राजील के सबसे कामयाब फुटबॉल क्लबों में शुमार फ्लेमिंगो के पास बास्केटबॉल, रोइंग, तैराकी और वॉलीबॉल टीमें भी हैं। 

फ्लेमिंगो फुटबॉल क्लब से निकलने वाले चर्चित खिलाड़ियों में ब्राजील की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोनाल्डिन्हो, बबेतो और रोमारियो शामिल हैं। 

Web Title: Ten Dead in fire at Flamengo football club training ground in Brazil

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे