वीडियो: फुटबॉल मैच में भालू को उतारा मैदान पर, अब दुनिया भर में हो रही है आलोचना

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 17, 2018 04:21 PM2018-04-17T16:21:43+5:302018-04-17T16:31:18+5:30

भालू के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्विटर पर लोग जम कर आयोजकों की आलोचना कर रहे हैं।

russian football league under controversy after a beer used for performance before match | वीडियो: फुटबॉल मैच में भालू को उतारा मैदान पर, अब दुनिया भर में हो रही है आलोचना

Russian Football league controversy

नई दिल्ली, 17 अप्रैल: एक मैच से पहले दर्शकों के मनोरंजन के लिए मैदान पर भालू को उतारे जाने के कारण रूस का फुटबॉल लीग विवादों में आ गया है। खासकर, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्विटर पर लोग जम कर आयोजकों की आलोचना कर रहे हैं। दुनिया भर में जानवरों से क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाने वाली संस्था पेटा (PETA) के डायरेक्टर एलिसा एलेन ने भी इस घटना को 'दर्दनाक और अमानवीय' कहा है।

एलिसा ने कहा, भालू रूस का चिन्ह है, 'ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि लोग इसके प्रति कुछ जिम्मेदारी दिखाएंगे और उसका मजाक बनाने से खुद को रोकेंगे।'


वीडियो के सामने आने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'भालू की जगह जंगल में है न कि वह किसी फुटबॉल मैच में मनोरंजन की चीज हैं।' 


एक और यूजर ने लिखा, 'एक प्यारे से भालू को रूस के फुटबॉल मैच में प्रदर्शनी की तरह रखा गया और उससे ताली बजवाने और दूसरे करतब कराए गए। इस काम में शामिल लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए।'





 
  बता दें कि यह घटना इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि इसी साल रूस को फीफा वर्ल्ड की भी मेजबानी करनी है। फीफा वर्ल्ड कप इसी साल 14 जून से 15 जुलाई के बीच आयोजित होना है। 

Web Title: russian football league under controversy after a beer used for performance before match

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे