फीफा वर्ल्ड कप 2022 के एक ‘ब्रैंड एंबैस्डर’ कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Published: May 1, 2020 01:54 PM2020-05-01T13:54:39+5:302020-05-01T13:57:00+5:30

Qatar 2022 FIFA World Cup: कोरोना से अब खेल जगत भी नहीं अछूता है, कतर में 2022 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप का एक ब्रैंड एंबैस्डर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है

Qatar 2022 FIFA World Cup ambassador tests positive for Coronavirus | फीफा वर्ल्ड कप 2022 के एक ‘ब्रैंड एंबैस्डर’ कोरोना वायरस से संक्रमित

कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के एक ब्रैंड ऐंबैस्डर को पाया गया कोरोना संक्रमित

Highlights'दुर्भाग्य से फीफा वर्ल्ड कप 2022 के एक ब्रैंड एंबैस्डर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है'कतर में कोविड-19 के 13,409 मामले हैं जिसमें 1372 ठीक हो गये हैं जबकि दस लोगों की मौत हुई है

दोहा: कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप फुटबॉल के एक ‘ब्रैंड एंबैस्डर’ को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी पुष्टि की। कतर के पूर्व मिडफील्डर 54 वर्षीय आदेल खमीस इस टूर्नामेंट के एंबेसडर हैं।

टूर्नामेंट की शीर्ष समिति ने ट्वीट किया, ‘‘दुर्भाग्य से आदेल खमीस को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। हम सभी संक्रमित व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।’’

विश्व कप के लिये तैयार किये जा रहे स्टेडियमों में काम कर रहे कर्मचारियों में से आठ को भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। आयोजकों ने हालांकि 17 अप्रैल के बाद इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

कतर में कोविड-19 के 13,409 मामले हैं जिसमें 1372 ठीक हो गये हैं जबकि दस लोगों की मौत हुई है। दुनिया में भर में कोरोन संक्रमितों की संख्या 33 लाख से ज्यादा हो गई है जबकि 2.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Qatar 2022 FIFA World Cup ambassador tests positive for Coronavirus

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे