पर्यावरण को लेकर टूर्नामेंट आयोजकों ने उठाया बड़ा कदम, मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को करना होगा ये काम

By भाषा | Published: September 13, 2019 05:14 PM2019-09-13T17:14:23+5:302019-09-13T17:14:23+5:30

एनएसएफ शहीद स्मारक फुटबॉल ट्रॉफी का आयोजन नागालैंड में अंगामी छात्र संघ (एएसयू) द्वारा किया जाता है। यह प्रतियोगिता 21 सितंबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।

NSF Martyrs' Memorial Trophy to reduce single-use Plastics | पर्यावरण को लेकर टूर्नामेंट आयोजकों ने उठाया बड़ा कदम, मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को करना होगा ये काम

पर्यावरण को लेकर टूर्नामेंट आयोजकों ने उठाया बड़ा कदम, मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को करना होगा ये काम

Highlightsएनएसएफ शहीद स्मारक फुटबॉल ट्रॉफी का आयोजन नागालैंड में अंगामी छात्र संघ (एएसयू) द्वारा किया जाता है।खिलाड़ियों और दर्शकों को पानी पीने के लिए अपनी बोतलें लाने के लिए कहा गया है।

कोहिमा, 13 सितंबर। देश में एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम को अपनाते हुए एक महीने तक आयोजित होने वाली नागा छात्र महासंघ (एनएसएफ) शहीद स्मारक ट्रॉफी में खिलाड़ियों और दर्शकों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे किसी भी प्रारूप में इसका इस्तेमाल नहीं करें।

एनएसएफ शहीद स्मारक फुटबॉल ट्रॉफी का आयोजन नागालैंड में अंगामी छात्र संघ (एएसयू) द्वारा किया जाता है। यह प्रतियोगिता 21 सितंबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। एएसयू के अध्यक्ष विजोखो जाशुमो ने कहा कि अतिथियों को स्मृति चिन्ह की जगह पौधा भेंट में दी जाएगी।

विजोखो जाशुमो ने यहां पत्रकारों से कहा कि टूर्नामेंट की कार्यकारी समिति ने फैसला किया कि खिलाड़ियों सहित दर्शकों को भी प्रोत्साहित किया जाए कि वे किसी भी प्रारूप में इसका इस्तेमाल नहीं करें, फिर चाहे वे पानी की बोतलें ही क्यों नहीं हों। स्टेडियम में इसके लिए पानी के डिस्पेंसर रखे जाएगे जिसके साथ पेपर कप भी होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पूर्ण प्रतिबंध के लिए लोगों को विवश नहीं कर सकते, लेकिन स्टेडियम के अंदर खिलाड़ियों और दर्शकों को पीने के पानी के लिए भी प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए कह सकते हैं। उन्हें पानी पीने के लिए अपनी बोतलें लाने के लिए कहा गया है।’’

Web Title: NSF Martyrs' Memorial Trophy to reduce single-use Plastics

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे