मोहन बागान के 8 साल बाद कलकत्ता लीग जीतने पर अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान, फिर मांगी माफी

By विनीत कुमार | Published: September 14, 2018 03:23 PM2018-09-14T15:23:55+5:302018-09-14T15:27:57+5:30

मोहन बागान ने कलकत्ता कस्टम्स को 2-0 से हराकर 2010 के बाद पहली बार कलकत्ता फुटबाल लीग का खिताब जीता।

mohun bagan president swapan sadhan bose sexist comment brings controversy issues apology | मोहन बागान के 8 साल बाद कलकत्ता लीग जीतने पर अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान, फिर मांगी माफी

स्वपन साधन बोस (फोटो- फेसबुक)

नई दिल्ली, 14 सितंबर: पश्चिम बंगाल के मशहूर फुटबॉल क्लब मोहन बागान के अध्यक्ष स्वपन साधन बोस क्लब के कलकत्ता फुटबॉल लीग-2018 जीतने के बाद दिये अपने एक बयान के कारण विवादों में आ गये हैं। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि आखिरकार उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी।

मोहन बागान ने 8 साल बाद बुधवार को कलकत्ता फुटबॉल लीग पर कब्जा जमाया था। इसके बाद टीवी कार्यक्रम के दौरान क्बल के प्रेसिडेंट स्वपन ने जीत की तुलना घर में बेटा पैदा होने की खुशी से कर दी, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया।

मोहन बागान ने कलकत्ता कस्टम्स को 2-0 से हराकर 2010 के बाद पहली बार कलकत्ता फुटबाल लीग का खिताब जीता। इसके बाद बोस से इस जीत पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जैसे सात साल आपके घर में बेटी पैदा हुई और फिर अचानक लड़का हो गया। आप इस पर कैसा महसूस करेंगे, वैसी ही खुशी मैं अभी महसूस कर रहा हूं।'


इस बयान के कुछ देर बाद ही बोस की आलोचना शुरू हो गई और आखिरकार उन्हें लिखित माफीनामा जारी करना पड़ा। बोस ने अपने माफीनामे में लिखा कि वे जीत से बहुत ज्यादा उत्साहित हो गये थे और इसलिए ऐसी बातें बोल गये।

बोस ने साथ ही लिखा, 'मेरे घर में बहू है और पोती भी है और मैं जानता हूं कि परिवार में एक महिला कितनी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए मैं अपना बयान वापस ले रहा हूं। मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुचाना चाहता था।' 

गौरतलब है कि बागान ने इस जीत से ईस्ट बंगाल का पिछले आठ से चला आ रहा वर्चस्व भी समाप्त कर दिया। बागान की तरफ से हेनरी किसेका ने चौथे और 45वें मिनट में गोल किये। मोहन बागान ने एक मैच शेष रहते ही खिताब अपने नाम किया। ईस्ट बंगाल ने 39 बार खिताब जीता है लेकिन लगातार दो हार से उसकी इस बार खिताब का बचाव करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

Web Title: mohun bagan president swapan sadhan bose sexist comment brings controversy issues apology

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे