फुटबॉल क्लब मोहन बागान पर लगा तीन लाख रुपये का जुर्माना, 4 पूर्व खिलाड़ियों को वेतन नहीं देने का आरोप

By भाषा | Published: February 16, 2020 06:25 PM2020-02-16T18:25:04+5:302020-02-16T18:26:32+5:30

मोहन बागान के पूर्व कोच खालिद जमील को भी भुगतान नहीं किया गया है लेकिन क्लब ने एक महीने के अंदर उन्हें बची राशि देने का आश्वासन दिया है जो आठ लाख 20 हजार है। 

Mohun Bagan fined Rs 3 lakh asked to clear dues to 4 ex-players and former coach Jamil | फुटबॉल क्लब मोहन बागान पर लगा तीन लाख रुपये का जुर्माना, 4 पूर्व खिलाड़ियों को वेतन नहीं देने का आरोप

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights समिति ने क्लब को खिलाड़ियों का वेतन देने और 15 दिन के अंदर जुर्माना भरने का निर्देश दिया है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने रविवार को आई लीग के शीर्ष क्लब मोहन बागान पर चार पूर्व खिलाड़ियों का वेतन नहीं देने के लिये तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही समिति ने क्लब को खिलाड़ियों का वेतन देने और 15 दिन के अंदर जुर्माना भरने का निर्देश दिया है।

एआईएफएफ के आदेश के अनुसार, ‘‘ऊषानाथ बनर्जी की अध्यक्षता में अनुशासनात्मक समिति ने मोहन बागान को चार खिलाड़ियों को 30 दिन के अंदर भुगतान करने और 15 दिन के अंदर जुर्माना भरने का समय दिया है और ऐसा नहीं करने पर आगामी लगातार दो विंडो में उन्हें ‘ट्रांसफर प्रतिबंध’ का सामना करना पड़ेगा। ’’

मोहन बागान को केरला ब्लास्टर्स के मिडफील्डर के राजू गायकवाड़ (11 लाख रूपये), डेरेन कालडेरा (आठ लाख 70 हजार रूपये) के अलावा ईस्ट बंगाल के अभिषेक अम्बेकर (पांच लाख 60 हजार रूपये) तथा पूर्व गोलकीपर रिकार्डो कार्डोज (सात लाख 60 हजार रूपये) को भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। मोहन बागान के पूर्व कोच खालिद जमील को भी भुगतान नहीं किया गया है लेकिन क्लब ने एक महीने के अंदर उन्हें बची राशि देने का आश्वासन दिया है जो आठ लाख 20 हजार है। 

Web Title: Mohun Bagan fined Rs 3 lakh asked to clear dues to 4 ex-players and former coach Jamil

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे