फिर चला मेसी का जादू, पांचवीं बार 'गोल्डन शू' जीतकर रच दिया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 21, 2018 04:43 PM2018-05-21T16:43:56+5:302018-05-21T16:43:56+5:30

Lionel Messi: मेसी ने पांचवीं बार यूरोपियन गोल्डन शू जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है

Lionel Messi Wins European Golden Shoe for the fifth time | फिर चला मेसी का जादू, पांचवीं बार 'गोल्डन शू' जीतकर रच दिया इतिहास

लियोनेल मेसी

नई दिल्ली, 21 मई: बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड पांचवीं बार यूरोपियन गोल्डन शू पर कब्जा जमाते हुए नया इतिहास रच दिया है। मेसी पांच बार गोल्डन शू पर कब्जा जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी ने 2017-18 सीजन में 34 गोल के साथ 68 अंक जुटाते हुए गोल्डन शू जीता। मेसी ने ये उपलब्धि रविवार को ला लीगा में अपनी टीम बार्सिलोना की रियल सोसिएदाद पर 1-0 से जीत के दौरान हासिल की।

मेसी ने पिछली साल भी ये खिताब जीता था, साथ ही इससे पहले वह 2010, 2012 और 2013 में भी ये पुरस्कार जीत चुके हैं। 


इस साल गोल्डन शू जीतने की रेस में मेसी के साथ ही लीवरपूल के मोहम्मद सलाह (32 गोल, 68 अंक) और टॉटेनम हॉट्सपर के हैरी केन (30 गोल, 60 अंक) भी शामिल थे।

यूरोपियन गोल्डन शू का चयन अंक सिस्टम के आधार पर होता है, जिसमें जर्मनी, स्पेनिश, अंग्रेजी, इटैलियन और फ्रेंच लीगों में किए गए प्रत्येक गोल पर दो अंक दिए जाते हैं। 

वहीं ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, क्रोएशिया, स्कॉटलैंड, ग्रीस, नीदरलैंड्स, इजरायल, नॉर्वे, पौलैंड, पुर्तगाल, रूस, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, तुर्की और उक्रेन में किए गए गोल पर 1.5 अंक मिलते हैं। वहीं अन्य यूरोपियन लीग में किए गए गोल पर एक अंक मिलता है। 

Web Title: Lionel Messi Wins European Golden Shoe for the fifth time

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे